22.6 C
Bhilai
Sunday, February 16, 2025

रोज चिंता में रहते हैं दिलजीत दोसांझ:कहा- मुझे इतनी टेंशन होती है, बता भी नहीं सकता, फैंस को दी इससे निजात पाने की खास सलाह

सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल लुमिनाटी टूर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सिंगर ने हाल ही में पुणे में शो किया था, जिस दौरान उन्होंने अपनी चिंता पर बात की है। उन्होंने कहा है कि उन्हें रोज काफी टेंशन होती है, लेकिन उनके पास इसे दूर करने का नुस्खा है। दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने कॉन्सर्ट की वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, जब कोई चीज मिल जाए तो कहते हैं किसी को बताना नहीं चाहिए। लेकिन मुझे लगता है कि सबकी बारी तो आनी ही है। अगर आप योग करते हो तो आप चाहे जो भी काम करते हो, तो आपके काम की स्पीड डबल हो जाएगी। क्योंकि उससे सब कुछ अलाइन हो जाएगा। योग आपकी जर्नी है और आपके अंदर का अलाइनमेंट सही करता है। आगे उन्होंने कहा, आप गाड़ी का अलाइनमेंट करवाते हो, अगर अलाइनमेंट नहीं करवाओ तो गाड़ी टेढ़ी-मेढ़ी चलती है। योग आपको अलाइन करता है आपकी जर्नी के लिए। उससे ही शुरू होती है लाइफ। मैं कोई बाबा तो हूं नहीं जो ये सब बता रहा हूं। लेकिन सच बात तो ये है कि अगर आप योग करते हो तो कुछ भी पा सकते हो लाइफ में। इसके साथ ही दिलजीत ने कहा, मुसीबतें तो आएंगी। टेंशन तो आएंगी। मुझे जितनी टेंशन रोज आती है, मैं बता भी नहीं सकता आपको क्या-क्या टेंशन होती है। तो जितना बड़ा काम उतनी बड़ी टेंशन। लेकिन रास्ता अपने आप बनता जाता है और टेंशन दूर हो जाती है। तो जितना भी यूथ है यहां अगर आप ट्राय कर सकें तो योग शुरू कर दें। बताते चलें कि दिलजीत दोसांझ दिल लुमिनाटी टूर के लिए देश के कई शहरों में पहुंच रहे हैं। वो दिल्ली, हैदराबाद, लखनऊ, जयपुर, पुणे जैसे शहरों में कॉन्सर्ट कर चुके हैं। आने वाले दिनों में वो कोलकात, बैंग्लोर, चंडीगढ़, इंदौर और गुवाहाटी में परफॉर्म करने वाले हैं। ………………………………………….. इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए- दिलजीत दोसांझ ने इंडियन सिनेमा पर साधा निशाना:बोले- कौन सा बड़ा एक्टर है जिसने शराब पर गाना या फिर सीन नहीं किया है? दिलजीत दोसांझ ने एक बार फिर सरकार को ओपन चैलेंज दिया। साथ ही, उन्होंने मीडिया में अपने ‘शराब’ से जुड़े गाने गाने पर उठी बातों पर भी प्रतिक्रिया दी। हाल ही में, तेलंगाना सरकार ने उनके दिल लुमिनाटी टूर के दौरान शराब से जुड़े गानों पर आपत्ति जताई थी, खासकर ‘पटियाला पेग’ और ‘पंज तारा’ जैसे गानों को लेकर। सरकार ने दिलजीत से अनुरोध किया था कि वह इन गानों को अपने कॉन्सर्ट से बाहर रखें। पूरी खबर पढ़िए… कॉन्सर्ट रोक कर दिलजीत दोसांझ बोले-:होटल वाले गेम कर गए, बालकनी से फ्री में शो देख रहे लोग, बिना टिकट के सही है एक्टर सिंगर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अहमदाबाद में एक कॉन्सर्ट किया जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिलजीत अपनी परफॉर्मेंस रोक कर कह रहे हैं कि होटल वाले ने उनके साथ गेम कर दिया। पूरी खबर पढ़िए…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles