बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। वे बुधवार को एक्सरसाइज करते दिखे। 37 साल के भारतीय कप्तान ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘99% वर्कआउट और 1% मस्ती।’ इस वीडियो को 6 घंटे में 13 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। बता दें कि टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। इस सीरीज में 2 टेस्ट और 2 टी-20 मैच खेले जाएंगे। इसकी तैयारियों के लिए 12 सितंबर से चेन्नई में टीम का ट्रेनिंग कैंप शुरू होने जा रहा है। रोहित शर्मा की पोस्ट फैन्स ने लिखा- भाई इन्फ्लुएंसर्स का करियर खत्म कर देंगे
रोहित की पोस्ट पर एक फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘रोहित भाई दूसरे इन्फ्लुएंसर्स का करियर खत्म करने की राह पर हैं।’ रोहित शर्मा के इंस्टाग्राम पर करीब 41.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वे भारतीय क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स के मामले में चौथे नंबर पर हैं। इस सूची में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं। कोहली के 270 मिलियन फॉलोअर्स हैं। रोहित WTC 2023-25 में 700 रन बना चुके हैं
रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 साइकल में 700 रन बना चुके हैं। इनमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। इस सीजन में रोहित 46.66 की एवरेज से रन बना लिए हैं। वहीं, भारतीय टीम मौजूदा साइकल में पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। 68.51% अंक हैं।