टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20i से लिए रिटायरमेंट को लेकर कहा है कि टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह उम्र नहीं थी, अभी भी तीनों फॉर्मेट खेल सकता हूं। एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बारे में कहा, मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहा हूं। टी20 क्रिकेट से इसलिए संन्यास लिया है क्योंकि इस फॉर्मेट में मेरा समय पूरा हो गया था। रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दी गई थी। मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहा: रोहित भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जब यूट्यूब के FITTR चैनल की एक वीडियो में उनके रिटायरमेंट को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, नहीं मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहा हूं और टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के पीछे कारण ये था कि मैनें उस फॉर्मेट में अपना समय पूरा कर लिया था। मुझे इस टी-20 में खेलने में मजा आया मैनें 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता और आगे बढ़ने का वहीं सबसे अच्छा समय था क्योंकि कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता टी20 वर्ल्ड कप
साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती थी। इसके बाद साल 2023 में शानदार फॉर्म में में चल रही टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर हो गई थी। इसके बाद साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप को रोहित शर्मा की कप्तानी में जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया था। टीम ने फ़ाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया था। भारत के लिए यह दूसरा टी20 वर्ल्ड कप टाइटल था। इससे पहले 2007 के पहले टी-20 वर्ल्ड कप को भारत ने जीता था। विराट के बाद रवींद्र जडेजा और रोहित ने लिया था रिटायरमेंट
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा तीनों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। सबसे पहले विराट ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में रिटायरमेंट लिया था। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान किया था। वहीं जडेजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। फिलहाल ये तीनों खिलाड़ी बांग्लादेश के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं।