लिवर हमारे शरीर का बहुत जरूरी अंग है, जो अशुद्धियों को शरीर के बाहर निकालने में मदद करता है। यदि यह खराब होने लगे, तो शरीर इससे पहले संकेत देना शुरू कर देता है। यदि आप उन लक्षणों को पहचान लेते हैं और समय रहते इलाज ले लेते हैं, तो यह 75 फीसदी खराब होने के बाद भी फिर से जीवित हो जाता है।