25.1 C
Bhilai
Friday, October 4, 2024

लेबनान पर इजराइली स्ट्राइक में अब तक 492 की मौत:यह 18 साल में सबसे बड़ा हमला; इजराइल में एक हफ्ते तक इमरजेंसी घोषित

इजराइल ने सोमवार, 23 सितंबर को लेबनान में 300 से ज्यादा मिसाइल दागीं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में अब तक 492 लोगों की मौत हुई है। इनमें 58 महिलाएं और 35 बच्चे हैं। 1,645 लोग घायल हैं। अलजजीरा के मुताबिक, 2006 में इजराइल-लेबनान जंग के बाद लेबनान पर हुआ यह सबसे बड़ा हमला है। लेबनान में बुधवार, 25 सितंबर तक के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। लोग सुरक्षित जगहों पर जाते देखे गए। इस वजह से कई शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा- इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने हिजबुल्लाह के इंफ्रास्ट्रक्चर को तबाह कर दिया है जिसे उन्होंने 20 साल में तैयार किया था। हमने उनके 10 हजार रॉकेट्स बर्बाद कर दिए। अब चीफ हसन नसरल्लाह अकेला पड़ गया है। इजराइल का यह लगातार चौथे दिन मिसाइल हमला था। इस दौरान लेबनान के शहरों पर 900 से ज्यादा मिसाइल दागी गईं, जिनमें अब तक 300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, लेबनान से पलटवार की आशंकाओं के बीच इजराइल में एक हफ्ते की इमरजेंसी लगाई गई है। रक्षा मंत्री योव गलांट के कहने पर इमरजेंसी पर कैबिनेट के मंत्रियों ने फोन से वोटिंग की। मैप में इजराइल-लेबनान की लोकेशन देखें… इजराइल ने पहले मैसेज भेजा, फिर हमले किए
इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के ठिकाने के करीब रहने वाले लोगों को तुरंत अपने घरों को छोड़ने की चेतावनी दी थी। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, IDF प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था। प्रवक्ता हगारी ने वीडियो में लेबनान के नागरिकों को खतरे वाले इलाके से दूर चले जाने को कहा था। उन्होंने कहा कि इजराइली सेना हिजबुल्लाह के खिलाफ और घातक हमले करने जा रही है। हगारी ने कहा कि हिजबुल्लाह ने घरों और इमारतों में हथियार जमा कर रखे हैं। आप ऐसी इमारत में हैं जहां हथियार हैं तो जल्द से जल्द उसको छोड़कर निकल जाएं। उन्होंने कहा कि इस मैसेज को लेबनान के सभी नेटवर्क और प्लेटफॉर्म पर अरबी में भेजा जा रहा है। 23 सितंबर: लेबनान पर इजराइली हमले के फुटेज… रेडियो स्टेशन हैक किया, घर छोड़कर जाने को कहा
CNN के मुताबिक एक लेबनानी रेडियो स्टेशन को हैक कर लिया गया था। इसके बाद साउथ लेबनान से लोगों को सुरक्षित जगहों पर चले जाने कहा। रेडियो स्टेशन वॉयस ऑफ लेबनान ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। लेबनान की टेलिकॉम कंपनी ने कहा कि सोमवार को देशभर में 80 हजार लोगों को अनजान नंबर से ऑटोमेटिक कॉल गए। इसमें लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया था। कंपनी ने कहा कि ये कॉल कहां से किए गए इसका पता नहीं चल पाया। IDF ने हिजबुल्लाह कमांडर के ठिकाने पर हमला किया
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक IDF ने लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर अली कराकी के ठिकाने पर हमला किया है। कराकी दक्षिणी लेबनान इलाके का कमांडर है। वह इस हमले में मारा गया है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के बाद अली कराकी दूसरे नंबर का नेता बताया जाता है। IDF ने हिजबुल्लाह के 2 टॉप लीडर को पहले ही मार चुका है। टॉप कमांडर इब्राहिम अकील शुक्रवार को एयर स्ट्राइक में मारा गया था। अगस्त में हिजबुल्लाह का चीफ कमांडर फुआद शुकर भी मारा गया था। इजराइल रिहायशी इलाकों को क्यों निशाना बना रहा
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, इजराइली सेना का कहना है कि हिजबुल्लाह ने लोगों के अपार्टमेंट्स में मिसाइल लॉन्चर छुपा रखे हैं। वहीं से वे इजराइल पर हमले करते हैं। इजराइल इन इमारतों को नष्ट करना चाहता है। इसलिए इजराइल ने यहां रहने वाले आम लोगों को घर छोड़कर चले जाने को कहा है। ईरान ने इजराइली हमले को पागलपन कहा, धमकी भी दी
लेबनान पर हमले को ईरान ने इजराइल का ‘पागलपन’ बताया। साथ ही गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। हमास ने भी लेबनान पर इजराइली हमले की निंदा की। हमास ने कहा कि ये एक वॉर क्राइम है। इसके बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के नाम संदेश जारी किया। उन्होंने कहा- हम किसी खतरे का इंतजार नहीं कर रहे हैं, हम इसमें आगे हैं। हर जगह, हर इलाके में हम हिजबुल्लाह के टॉप लीडर को खत्म कर रहे हैं, कमांडरों को खत्म कर रहे हैं, उनके रॉकेटों को खत्म कर रहे हैं। जो हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, हम उसे गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाएंगे। 7 अक्टूबर के बाद से इजराइल, साउथ लेबनान पर 8000 से ज्यादा हवाई हमले कर चुका है। पिछले 11 महीने में करीब 80 हजार लोग यहां से छोड़कर जा चुके हैं। ये खबर भी पढ़ें… लेबनान पेजर ब्लास्ट-संदिग्धों की लिस्ट में केरल का रिनसन जोस:उसकी कंपनी पर पेजर सप्लाई का शक, पिता बोले- कई दिनों से फोन नहीं किया लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट में भारतीय मूल के नागरिक रिनसन जोस (37 साल) का नाम सामने आया है। लेबनान में 17 सितंबर को 3000 पेजर्स में विस्फोट हुए थे। हिजबुल्लाह का आरोप है कि इन पेजर्स में इजराइल ने विस्फोटक लगाए थे। ऐसा कर इजराइल एक साथ 4000 लोगों को मारना चाहता था। पूरी खबर पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles