लेबनान बोला- सीजफायर के लिए मान गए थे हिजबुल्लाह चीफ:नेतन्याहू भी तैयार थे, बाद में इरादा बदला; US-फ्रांस ने जंग रोकने को कहा था

0
104

लेबनान के विदेश मंत्री अब्दुल्ला हबीब ने CNN को बताया कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह 21 दिन के सीजफायर के लिए मान गए थे। विदेश मंत्री ने बुधवार को कहा कि लेबनान संसद के स्पीकर नबीह बेरी ने हिजबुल्लाह चीफ से बातचीत की थी। इसके बाद बेरी ने अमेरिका और फ्रांस को कहा था कि हिजबुल्लाह जंग रोकने के लिए तैयार है। हबीब ने कहा कि अमेरिका-फ्रांस के अधिकारियों ने बताया था कि इजराइली PM नेतन्याहू भी सीजफायर के लिए राजी हैं। इसके बाद तय हुआ था कि अमेरिकी अधिकारी सीजफायर पर बातचीत करने के लिए लेबनान जाएंगे। लेकिन इसके बाद क्या हुआ ये आप सभी जानते हैं। UN की एक बैठक में 25 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सीजफायर की मांग की थी। लेकिन इजराइल ने इससे इनकार कर दिया था। 2 दिन बाद नसरल्लाह बेरूत के दक्षिण शहर में एक हवाई हमले में मारा गया। इजराइल ने 2006 के बाद पहली बार बेरूत में देर रात मिसाइल से हमला किया है। इसमें कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। लेबनानी अधिकारियों के मुताबिक हमला एक मेडिकल सर्विस सेंटर पर किया गया। वहीं, इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि यह हिजबुल्लाह से जुड़े इस्लामिक हेल्थ अथॉरिटी का ऑफिस था।
इजराइल के बेरूत पर मिसाइल अटैक से जुड़ी तस्वीरें… इजराइल-हिजबुल्लाह संघर्ष से जुड़े अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here