इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बताया कि 2023 के वनडे वर्ल्ड कप से भारत की इकोनॉमी को 11,736 करोड़ रुपए का फायदा हुआ। ICC ने बुधवार को एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया। वर्ल्ड कप के दौरान करीब 48 हजार लोगों को फुल टाइम और पार्ट टाइम नौकरी भी मिली। वर्ल्ड कप के सभी मैच भारत में हुए थे, ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को ही हराकर खिताब भी जीता था। भारत ने सेमीफाइनल तक सभी 10 मैच जीते थे, लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम को हार का सामना करना पड़ गया। न्यूयॉर्क की कंपनी से कराई रिसर्च
ICC ने बताया कि न्यूयॉर्क की नेल्सन कंपनी ने ICC और BCCI से मिली इन्फॉर्मेशन के आधार पर एक रिसर्च रिपोर्ट तैयार की। ICC ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए स्टेडियम को अपग्रेड करने और नई सुविधाएं देने से भारत के बिजनेस सेक्टर को बड़ा फायदा हुआ। 12.50 लाख लोगों ने स्टेडियम जाकर देखे मैच
ICC ने बताया कि वनडे वर्ल्ड कप को रिकॉर्ड 12.50 लाख लोगों ने स्टेडियम जाकर देखा। जिनमें से 75% दर्शक पहली बार ही वनडे वर्ल्ड कप का मैच देखने पहुंचे थे। इतना ही नहीं 19% विदेशी सिर्फ वर्ल्ड कप देखने के लिए पहली बार भारत आए। जबकि 55% विदेशी दर्शक पहले भी भारत आ चुके थे। टूरिस्ट डेस्टिनेशन को भी हुआ फायदा
इंटरनेशनल दर्शकों के आने से भारत में टूरिस्ट डेस्टिनेशन को भी फायदा हुआ। टूरिस्ट डेस्टिनेशन को वर्ल्ड कप के दौरान 2,361 करोड़ रुपए का फायदा हुआ। इस दौरान स्टेडियम वाले शहरों ने 2132 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया। 48 हजार लोगों को रोजगार मिला
ICC ने आगे बताया कि मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप से करीब 48 हजार लोगों को फुल टाइम और पार्ट टाइम नौकरी मिली। जिससे हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को 151 करोड़ रुपए का फायदा हुआ। जबकि ब्रांडिंग और टीम किट से मीडिया बिजनेस के लिए 593 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट हुआ। वहीं ट्रैवल, ट्रांसपोर्टेशन और फुड से 7233 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट हुआ। 10 शहरों में हुआ था वर्ल्ड कप
2023 के वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत के 10 शहरों में किया गया। 10 टीमों ने लीग स्टेज में 9-9 मैच खेले थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में पहला सेमीफाइनल, जबकि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में दूसरा सेमीफाइनल हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में भारत को 6 विकेट से फाइनल हराकर खिताब जीता था।