भारतीय महिला टीम को विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। टीम अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में रविवार, 13 अक्टूबर को मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन होने के साथ-साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। टीम ने 6 बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। ऑस्ट्रेलिया विमेंस टी-20 क्रिकेट और वर्ल्ड कप दोनों में भारत पर हावी रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 6 मैच खेले गए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 4 और भारत ने 2 जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने जो 4 मैच जीते हैं, इसमें 3 नॉकआउट (2010 सेमीफाइनल, 2020 फाइनल और 2023 सेमीफाइनल) मुकाबले शामिल हैं। ऐसे में भारतीय टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। मैच डिटेल्स
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया
कब: 13 अक्टूबर
कहां: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
टॉस: 7 PM. मैच स्टार्ट: 7:30 PM. दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 5-5 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम ग्रुप-ए में है। भारत के अलावा, इस ग्रुप में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका हैं। एक टीम ग्रुप स्टेज में 4 मैच खेलेगी। ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली 2-2 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी। मैच की अहमियत
दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में आखिरी ग्रुप मैच होगा। भारत को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना ही होगा। अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया और जीत का अंतर ज्यादा नहीं रहा तो भी दिक्कत होगी। भारत को जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के नेट रन रेट को क्रॉस करना होगा। इसके लिए टीम इंडिया को बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। अगर ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को हराया तो फिर दिक्कत बढ़ जाएगी। ऐसी स्थिति में भारत को न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के मैच पर निर्भर रहना होगा। श्रीलंकाई टीम पहले ही टॉप-4 की रेस से बाहर हो चुकी है। भारत पर हावी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम टी-20 क्रिकेट में भारत पर हावी रही है। दोनों के बीच 2009 से अब तक 34 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत को 7 और ऑस्ट्रेलिया को 25 मैचों में जीत मिली, जबकि 1 मैच बेनतीजा और 1 टाई रहा। हरमनप्रीत कौर टॉप स्कोरर
भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉप स्कोरर हैं। हरमनप्रीत पिछले मैच में नाबाद 52 रन बनाई थीं। बॉलिंग में अरुंधति रेड्डी टॉप पर हैं। स्मृति मंधाना ने भी पिछले मुकाबले में अर्धशतक लगाया था। लेकिन न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला। टीम को आज जीतने के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों डिपार्टमेंट में अपनी टॉप क्लास परफॉर्मेंस देनी होगी। बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा रन बनाए
इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 3 मैचों में 98 रन बनाए हैं। मेगन शट ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। एलिसा हीली और टायला व्लामिनेक इंजर्ड
मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी शुक्रवार को पाकिस्तान पर जीत के दौरान चोटिल हो गए। इस मैच में कप्तान एलिसा हीली को दाहिने पैर में चोट लगी और रिटायर्ड हर्ट हो गईं। वहीं तेज गेंदबाज टायला व्लामिनेक का शोल्डर डिस्लोकेट हो गया था। इनके खेलने को लेकर मैच से पहले फैसला लिया जाएगा। पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड
भारत का यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यहां की पिच बॉलिंग-फ्रेंडली है। इस स्टेडियम में अब तक 18 विमेंस टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 9 और चेज करने वाली टीम ने भी 9 मुकाबले जीते हैं। वेदर कंडीशन
रविवार को शारजाह में काफी तेज धूप और गर्मी रहेगी। मैच वाले दिन यहां का तापमान 26 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। हवा की रफ्तार 13 km/h रहेगी। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सजना सजीवन, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, श्रेयांका पाटिल, आशा शोभना और रेणुका सिंह। ऑस्ट्रेलिया : एलिसा हीली (कप्तान), बेथ मूनी, एलिस पैरी, एशले गार्डनर, फोब लिचफील्ड,, ताहलिया मैकग्रा, जॉर्जिया वेयरहम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन शुट और टायला व्लामिनेक। ——————————————————– विमेंस वर्ल्ड कप से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने UAE में खेले जा रहे विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया। यह ऑस्ट्रेलिया की इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। टीम सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे है। दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम इस रेस से बाहर हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर