25.1 C
Bhilai
Friday, October 4, 2024

विराट ने शाकिब को बैट गिफ्ट किया:पंत ने चौका लगाकर जिताया, गंभीर-कोहली गले मिले, रोहित का फ्लाइंग कैच; कानपुर टेस्ट के मोमेंट्स

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दूसरा टेस्ट 7 विकेट से हरा दिया हैं। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने मंगलवार को 95 रन का टारगेट 3 विकेट खोकर चेज कर लिया। इसी के साथ टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली हैं। मंगलवार को मुकाबले के 5वें दिन ऋषभ पंत ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। इस दौरान हेड कोच गौतम गंभीर ने खुशी के साथ विराट कोहली को अपने गले लगाया। वहीं ट्रॉफी सेरेमनी के दौरान विराट कोहली ने शाकिब अल हसन को अपना बैट गिफ्ट किया। कानपुर टेस्ट में ऐसे ही कई मोमेंट्स देखने को मिले। कानपुर टेस्ट के टॉप-10 मोमेंट्स… पांचवां दिन 1. पंत ने लगाई विनिंग बाउंड्री
तैजुल इस्लाम की बॉल पर ऋषभ पंत ने मिड-ऑन के ऊपर से शॉट खेला। यह चौका गया। इसी के साथ टीम इंडिया दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। 2. कोहली-गंभीर गले मिलकर मनाया जीत का जश्न
कानपुर टेस्ट मैच में जैसे ही पंत ने चौका लगाया वैसे ही हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने पास बैठे अश्विन को गले से लगा लिया। वहीं, जब विराट कोहली ड्रेसिंग रूम की ओर पहुंचे तो गंभीर ने उन्हें भी गले लगाकर कानपुर टेस्ट मैच में मिली जीत का जश्न मनाया। 3. शादमान के पेट में लगी बुमराह की बॉल
बांग्लादेश के दूसरी पारी के 13वें ओवर की आखिरी बॉल शादमान इस्लाम के पेट में लगी। उन्होंने ऑफ स्‍टंप के करीब की बैक ऑफ गुड लेंथ बॉल को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बॉल उनके पेट में जा लगी। उन्हें इसके बाद मेडकल सपोर्ट लेना पड़ा, फिर खेलना शुरू कर दिया। 4. विराट ने शाकिब को बैट गिफ्ट किया
मैच खत्म होने के बाद भारत के विराट कोहली ने बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को अपना बैट गिफ्ट किया। दोनों फिर कुछ देर बातें करते हुए भी नजर आए। यह शाकिब का भारत में आखिरी इंटरनेशनल मैच था। वह तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं और इसी महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट के रूप में आखिरी मुकाबला खेलेंगे। चौथा दिन 4. रोहित ने एक हाथ से फ्लाइंग कैच पकड़ा
बांग्लादेशी की पहली पारी के 50वें ओवर में उनका पांचवां विकेट गिरा। रोहित शर्मा ने मिड-ऑफ पर हवा में जंप कर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। सिराज ने ओवर की चौथी बॉल गुड लेंथ पर फेंकी, लिट्टन दास आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन मिड-ऑफ पर रोहित ने हवा में जंप कर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। 5. सिराज ने पकड़ा बेहतरीन हाई जम्प कैच
रविचंद्रन अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में बांग्लादेश को झटका दे दिया। पारी के 56वें ओवर में उन्होंने शाकिब अल हसन को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। शाकिब 9 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन की बॉल पर शाकिब ने स्टेप आउट किया और शॉट खेला। सिराज मिड-ऑफ पर खड़े थे और गेंद आसमान में काफी ऊपर चली गई। सिराज ने बॉल को अच्छे से जज किया और पीछे की दौड़ते हुए जंप कर बाएं हाथ से ही बेहतरीन कैच पकड़ लिया। शाकिब ने 9 रन बनाए। 6. बुमराह ने मेहदी को सेंड ऑफ दिया
70वें ओवर में जसप्रीत बुमराह मेहदी हसन मिराज के खिलाफ बॉलिंग कर रहे थे। ओवर की पहली और दूसरी बॉल पर मेहदी ने दो चौके लगाए। बुमराह ने तीसरी बॉल पर उन्हें स्लिप में कैच कराया और पवेलियन भेज दिया। बुमराह ने फिर ताली बजा कर मेहदी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने 20 रन की पारी खेली। 7. रनआउट होने से बचे कोहली, पंत पर भड़के
19वें ओवर में विराट कोहली रनआउट होने से बचे। खालिद अहमद के खिलाफ पहली ही बॉल पर इनसाइड एज लगने के बाद विराट रन दौड़ने के लिए आगे आए। नॉन स्ट्राइकर एंड पर पंत ने भी रन लेना शुरू किया, लेकिन वह बीच में ही रुक गए। इतने में खालिद बॉल उठा ली और स्टंप्स की ओर थ्रो कर दिया। खालिद का थ्रो स्टंप्स पर नहीं लगा और कोहली अपनी क्रीज में वापस आ गए। वह फिर पंत पर भड़के, लेकिन ऋषभ ने कोहली को गले लगाकर माफी मांग ली। 8. कोहली के बैट से आकाश दीप ने लगाए लगातार 2 सिक्स
भारत का 7वां विकेट गिरने के बाद आकाश दीप बैटिंग करने आए। वह पिछले मैच में बगैर स्पॉन्सर वाला बैट लेकर खेले थे, लेकिन कानपुर में वह कोहली के MRF स्पॉन्सर वाला बैट लेकर बैटिंग करने उतरे। वह शाकिब के खिलाफ पहली गेंद पर सिक्स नहीं लगा सके, लेकिन अगली 2 गेंदों पर उन्होंने 2 छक्के लगा दिए। उन्होंने 5 बॉल पर 12 रन बनाए। पहला दिन 9. मैच से पहले जडेजा-कोहली ने की बुमराह की एक्टिंग
पहले दिन बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ। इसी बीच टीम मीटिंग से पहले विराट कोहली और रवींद्र जडेजा बुमराह के सामने ही उनके बॉलिंग एक्शन की कॉपी करने लगे। यहां विराट कोहली उनका रन-अप बताते भी दिखे। 10. LBW की अपील, अंपायर ने नकारा; DRS पर आउट
पहली पारी में बांग्लादेश ने 29 रन पर दूसरा विकेट गंवाया। शादमान इस्लाम 24 रन बनाकर LBW आउट हुए। 13वें ओवर में आकाशदीप की पहली बॉल शादमान के पैड पर लगी। वे ऑफ स्टंप के बाहर से अंदर आती बॉल को लेग पर खेलना चाहते थे, लेकिन चूक गए। फील्ड अंपायर के अपील नकारने पर रोहित शर्मा ने DRS लिया और रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने फैसला पलट दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles