न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच गाले में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के चौथे दिन न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 275 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 207 रन बना लिए हैं। टीम अभी 275 रन के टारगेट से 68 रन पीछे है और 8 विकेट भी गंवा दिए हैं। रचिन रवींद्र 91 रन और एजाज पटेल नाबाद लौटे। श्रीलंका के लिए प्रबथ जयसूर्या और रमेश मेंडिस ने 3-3 विकेट लिए हैं। धनंजय डी सिल्वा और असिथा फर्नांडो को 1-1 विकेट मिला है। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने दूसरी पारी में 30 रन बनाए। वे न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले, श्रीलंका आज दूसरे सेशन से पहले ही दूसरी पारी में 309 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका ने पहली पारी में 305 और जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी 340 रन बनाए थे। विलियमसन ने टेलर को पीछे छोड़ा
विलियमसन ने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रॉस टेलर को पीछे छोड़ा है। विलियमसन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 359 मैचों की 525 पारियों में 18,213 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 45 शतक और 98 अर्धशतक लगाए हैं। टेलर ने अपने इंटरनेशनल करियर में 450 मैचों में 18,199 रन बनाए थे। उन्होंने अपने करियर में 40 शतक और 93 अर्धशतक लगाए थे। एजाज ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए
श्रीलंका की दूसरी पारी में 309 रन पर आउट हो गई। न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले विलियम ओरूर्क ने 3 विकेट लिए। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 83 रन दिमुथ करुणारत्ने ने बनाए। उनके अलावा दिनेश चांदीमल ने 61 रन की पारी खेली। एंजलो मैथ्यूज ने 50 रन बनाए। श्रीलंका पहली पारी में 305 रन बनाए
मैच के दूसरे दिन श्रीलंका पहली पारी में 305 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम से कमिंडु मेंडिस ने 114 रन बनाए। न्यूजीलैंड से पहली पारी में तेज गेंदबाज विलियम ओरूर्क ने 55 रन देकर 5 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की टीम 340 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से टॉम लैथम ने 70, डेरिल मिचेल ने 57 और केन विलियमसन ने 55 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से प्रभाथ जयसूर्या ने सबसे ज्यादा 4 और रमेश मेंडिस ने 3 विकेट लिए। शनिवार को रेस्ट-डे था
गाले टेस्ट 6 दिन (18 से 23 सितंबर) तक चलेगा, क्योंकि श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के कारण 21 सितंबर को रेस्ट का दिन था। सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 से 30 सितंबर तक खेला जाएगा। दोनों मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। दोनों टीमों की प्लेइंग-11
श्रीलंका : धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दिनेश चांदीमल, एंजलो मैथ्यूज, कमिंडु मेंडिस, रमेश मेंडिस, प्रबथ जयसूर्या, लहिरु कुमारा और असिथा फर्नांडो। न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, विलियम ओरूर्क और एजाज पटेल।