मोपका के गोंडपारा में रहने वाले दिलीप धुर्वे वेल्डर हैं। उनकी मोपका में ही गैस वेल्डिंग की दुकान है। मोपका निवासी चंद्रप्रकाश केंवट(22) का दुकान में आना-जाना था। रोज की तरह चंद्रप्रकाश सात नवंबर की दोपहर दिलीप की दुकान पर आया। इधर दिलीप अपने काम में व्यस्त था।