26.1 C
Bhilai
Tuesday, October 15, 2024

शराब पीने से मना किया तो लात-घूंसे-बेल्‍टों से पीटा:हिमाचल की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में जूनियर से रैगिंग का वीडियो वायरल; 3 सस्‍पेंड

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की बहरा यूनिवर्सिटी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में तीन छात्र एक जूनियर छात्र की रैगिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है तीन लड़के मिलकर एक जूनियर को कभी थप्पड़ जड़ रहे हैं तो कभी बेल्ट से पीट रहे हैं। बीच-बीच में गालियां भी सुनाई दे रहीं हैं। इसी बीच पिटने वाला लड़का पानी मांगता है, तो रैगिंग करने वाला लड़का कहता है कि कोई पानी नहीं देगा। वीडियो में पिटने वाले लड़के के अलावा सात लड़के नजर आ रहे हैं। शराब पीने का दबाव बना रहे थे सीनियर्स
घटना के बाद पीड़ित छात्र ने लोकल पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि ये छात्र पिछले कई दिनों से उसे तंग कर रहे थे। इससे वो कई दिनों से मानसिक तनाव में भी था। इसके बाद एक दिन उसे जबर्दस्ती एक कमरे में घसीटकर ले गए। कमरे के अंदर पहले शराब पीने का दबाव बनाया, उसके बाद लात-घूसों और बेल्ट से मारपीट की। सोशल मीडिया पर उठ रही कड़ी कार्रवाई की मांग
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि, मामले को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि ये सभी स्टूडेंट्स स्कूल में एक साथ ही पढ़ते थे। इनकी पहले एक-दूसरे के साथ दोस्ती भी थी। तो हो सकता है कि अभी वाला मामला आपसी रंजिश का हो। वहीं, SP सोलन गौरव सिंह ने बताया कि उन्हें इस तरह की शिकायत मिली है और जांच की जा रही है। आरोपी छात्रों से पूछताछ कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल 3 स्‍टूडेंट्स कार्तिक, करन और विशाल को यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles