सोमवार को दर्शक तो नहीं लेकिन हर जगह कचरा ही कचरा था। यहां तक कि मैदान तक पर पानी की खाली बोतलों से लेकर कचरा पसरा हुआ मिला। एमपीसीए के जीरो वेस्ट के दावे के तहत कचरा तक तो उठाया नहीं गया, ईस्ट साइड में कचरे का निष्पादन कराने का दावा जरूर किया गया है।