28.5 C
Bhilai
Saturday, February 15, 2025

शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्या और शोभिता:तेलुगु ब्राह्मण रीति-रिवाजों ​​​​​​​से की शादी, एक्टर के पिता नागार्जुन ने शेयर की फोटोज

साउथ एक्टर नागा चैतन्या और शोभिता धुलिपाला शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने ट्रेडिशनल ग्रैंड वेडिंग की है। कपल की शादी हैदराबाद के उसी अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई है, जिसकी स्थापना नागा चैतन्य के दादा जी अक्किनेनी नागेश्वर राव ने 1976 में की थी। दोनों की शादी की तस्वीरें नागा चैतन्या के पिता एक्टर नागार्जुन ने शेयर की है। शेयर करने के कुछ देर बाद ही दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। एक्टर के पिता नागार्जुन ने शेयर की फोटोज साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। इन तस्वीरों में शोभिता गोल्ड इंब्राइडरी वाली कांजीवरम सिल्क साड़ी और हैवी गोल्ड जूलरी में दिखाई दे रही हैं, तो वहीं नागा चैतन्या ऑफ वाइट कुर्ता और धोती पहने दिखें। मेरे लिए ये स्पेशल और इमोशनल मोमेंट- नागार्जुन नागार्जुन ने दोनों की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ‘शोभिता और नागा को एक साथ इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक स्पेशल और इमोशनल मोमेंट है। मेरे प्यारे बेटे को बधाई, और प्रिय शोभिता का परिवार में स्वागत है। आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां ला चुकी हैं।’ दोनों ने साथ में जीलाकारा बेलम रस्म निभाई तस्वीरों में चैतन्य और शोभिता तेलुगु ब्राह्मण रीति-रिवाजों को निभाते नजर आ रहे हैं। एक रस्म में दोनों ने एक दूसरे के सिर पर हाथ रखा हुआ है। इस रस्म को जीलाकारा बेलम कहते हैं। इसमें जीरे और गुड़ का पेस्ट दूल्हा-दुल्हन के हाथ में दिया जाता है। इस रस्म में दोनों एक दूसरे के सिर पर अपना पेस्ट लगा हुआ हाथ रखते हैं। ये रस्म इसलिए की जाती है कि दूल्हा-दुल्हन हर मुश्किल और अच्छे समय में एक दूसरे का साथ देंगे। मान्यता ये भी है कि एक दूसरे के सिर पर पेस्ट लगाकर दूल्हा-दुल्हन अपने विचारों और किस्मत को एक-दूसरे के साथ जोड़ते हैं। तेलुगु ब्राह्मण रीति-रिवाजों से की शादी साउथ की शादियों में दुल्हा-दुल्हन के बीच पर्दा भी किया जाता है। इस रस्म को तेरासला कहा जाता है। इस रस्म में शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को नहीं देख सकते। ये पर्दा जीलाकारा बेलम रस्म के बाद हटाया जाता है, जिसके बाद शादी सम्पन्न मानी जाती है। साथ ही साउथ की शादियों में दूल्हा, अपनी दुल्हन को मंगलसूत्र पहनकर उसमें तीन गांठ बांधता है। इसका मतलब है दूल्हा, विचार, बोल और कर्म से दुल्हन को अपनी पत्नी स्वीकार कर रहा है। नागा चैतन्य और शोभिता के माथे पर पेटा भी बंधा हुआ था, जो तेलुगू दूल्हा-दुल्हन के माथे पर शादी के समय बांधा जाता है। अगस्त में कपल ने की थी सगाई नागा और शोभिता ने अगस्त में सगाई की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की प्राइवेट सेरेमनी नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन के घर पर हुई थी। नागार्जुन का घर हैदराबाद के पॉश एरिया जुबली हिल्स में स्थित है। सगाई की तस्वीरें भी नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। चौथी वेडिंग एनिवर्सरी से पहले टूटी थी शादी सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में पहले हिंदू रीति-रिवाज और फिर 7 अक्टूबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद से ही सामंथा ने अपने नाम में अक्किनेनी लगा लिया था। हालांकि अलग होने की खबरों के बीच ही सामंथा ने अपने ट्विटर हैंडल से अक्किनेनी हटाकर इसे सामंथा रूथ प्रभु कर लिया था। 6 अक्टूबर,2021 को दोनों की शादी के चार साल पूरे होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही ये अलग हो गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles