शादी से नाखुश महिला ने जवां-सीतलहा पुल से टमस नदी में लगाई छलांग, अब यह वजह आई सामने

0
80

मध्‍य प्रदेश के जवा में पुल से आ-जा रहे लोगों ने देखा तो बचाने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन महिला पानी में समा चुकी थी। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई। जहां महिला का पति उसे साथ लिए बिना ही वापस लौट गया। उधर महिला टमस नदी में जाकर कूद गई। हालांकि सुसाइड की असल वजह अब तक सामने नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here