बांधवगढ़ में हाथियों की मौत के बाद मध्य प्रदेश के सीधी में संजय टाइगर रिजर्व में हाथियों के समूह पर पैनी नजर रखी जा रही है। इन दिनों रिजर्व क्षेत्र के दुबरी, मड़वास, वस्तुआ और शहडोल के व्यौहारी रेंज के जंगल में 18 हाथियों के समूह विचरण कर रहा है, जिसकी निगरानी के लिए चार स्पेशल टीम के साथ सात गस्त दल तैनात किया गया है।