मध्य प्रदेश के बालाघाट में सड़क पर जा रही बाइक में आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसा है वारासिवनी बस स्टैंड के पास महात्मा गांधी काम्प्लेक्स स्थित एक आटो पार्ट्स की दुकान के पास का, जहां सवार पेट्रोल के रिसाव की दिक्कत को सुधारने मैकेनिक के पास पहुंचा था। इस हादसे में बाइक की टंकी व सीट जल कर गई और अन्य पार्ट्स खराब हो गए।