26.1 C
Bhilai
Wednesday, October 16, 2024

सनी-डिंपल की नजदीकियों पर बोलीं एक्ट्रेस सुजाता मेहता:उनका साथ होना किस्मत में लिखा हुआ था, दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिलती थी

सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की लव स्टोरी 90 के दशक में काफी सुर्खियों में रही। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने पहले प्यार अमृता सिंह से अलग होने के बाद सनी की लाइफ में डिंपल कपाड़िया आई थीं। तब उनकी शादी पूजा से हो चुकी थी लेकिन इसके बावजूद सनी की डिंपल से नजदीकियां बरकरार रहीं। दोनों के रिश्ते पर एक्ट्रेस सुजाता मेहता ने एक इंटरव्यू में कुछ बातें शेयर की हैं। सुजाता ने सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में कहा, मैंने दोनों के साथ फिल्म गुनाह में काम किया था। दोनों मेरे बेहद क्लोज थे। हम साथ काम कर रहे थे तो कुछ भी छुपाने की जरूरत नहीं थी। हमारे प्रोफेशन में मेरे ख्याल से सबकुछ काफी प्रोफेशनल है। सब लोग अपना काम करते हैं, निकलते हैं। गुनाह के सेट पर जब भी हम लोग शूट पर गए तो ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन डिंपल और सनी की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिली। उनका साथ होना किस्मत में लिखा हुआ था। 1984 में फिल्म शूटिंग के दौरान बढ़ी थी नजदीकियां 1984 में रिलीज हुई फिल्म मंजिल मंजिल में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया ने साथ काम किया था।इस दौरान ऐसी अफवाह थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने ही कभी इस बारे में कोई बयान नहीं दिया। 1985 में दोनों ने फिल्म अर्जुन में भी साथ काम किया था। इसके अलावा सनी देओल- डिंपल कपाड़िया ने नरसिम्हा, आग का गोला और गुनाह जैसी फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं। 2017 में एक वीडियो सामने आया था जिसमें सनी और डिंपल लंदन की सड़कों पर हाथ पकड़कर घूमते हुए नजर आए थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी की पिछली फिल्म ‘गदर 2’ थी। सनी की अगली फिल्म राजकुमार संतोषी की ‘लाहौर 1947’ है, जिसके प्रोड्यूसर आमिर खान हैं। वहीं डिंपल इस साल मर्डर मुबारक और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles