22.5 C
Bhilai
Tuesday, March 25, 2025

सलमान खान के सपोर्ट में उतरे सिंगर मीका सिंह:कहा- भाई, तू फिकर न कर; एक्टर को लॉरेंस गैंग से मिल रही हैं धमकियां

सलमान खान को लॉरेंस गैंग से मिल रहीं धमकियों के बीच सिंगर मीका सिंह एक्टर के सपोर्ट में आगे आए। एक लाइव शो के दौरान उन्होंने सलमान के लिए कुछ लाइन्स डेडिकेट की। उन्होंने कहा- भाई मैं भाई तू फिकर न कर। अपुन को बता दे कभी हो गयी फंटर। सलमान की कई फिल्मों के गानों को मीका ने दी है अपनी आवाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान के साथ मीका सिंह बहुत स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं। मीका ने एक्टर की फिल्मों के कई गानों को अपनी आवाज भी दी है। इस लिस्ट में जुम्मे की रात, आज की पार्टी, 440 वोल्ट जैसे गाने शामिल हैं। सलमान के पीछे पड़ा है लॉरेंस
लॉरेंस गैंग से सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। कुछ समय पहले उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग भी की गई थी। हाल की में एक्टर के करीबी और NCP अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लॉरेंस गैंग चाहता है कि काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान राजस्थान के बिश्नोई समाज से माफी मांग लें। काला हिरण शिकार केस अक्टूबर 1998 में राजस्थान के जोधपुर में हुआ था। तब वहां फिल्म “हम साथ-साथ हैं” की शूटिंग चल रही थी। पहले फायरिंग केस की पूरी टाइमलाइन पढ़िए.. गुजरात से गिरफ्तार हुए थे आरोपी
मुंबई पुलिस ने फायरिंग करने वाले शूटर्स विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार किया था। इसके अलावा अनुज थापन (32) को इस मामले में एक अन्य व्यक्ति के साथ 26 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस और उसके भाई अनमोल को इस मामले में वांछित आरोपी घोषित किया गया है। अनमोल ने हमले के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर सलमान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी सलमान के करीबी और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी लॉरेंस गैंग का नाम
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को रात 9.30 बजे के करीब बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की भी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के मेंबर ने ली। एक शख्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जो भी सलमान ही हेल्प करेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। बता दें, सलमान और बाबा एक दूसरे के बेहद करीब थे। मर्डर के बाद सलमान परिवार के साथ सिद्दीकी के घर पहुंचे थे। सिद्दीकी ने सलमान और शाहरुख की दुश्मनी खत्म कराई थी। जब सलमान को हिट एंड रन केस में सजा सुनाई गई तो बाबा सिद्दीकी ही उनकी मदद के लिए कोर्ट पहुंचे थे। सिद्दीकी सलमान के हर अच्छे और बुरे वक्त में साथ रहते थे। सलमान को दोबारा मिली धमकी, 5 करोड़ की मांग
तीन दिन पहले सलमान खान को दोबारा से जान से मारने की धमकी मिली थी। यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई। धमकाने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताया ।मुंबई पुलिस के मुताबिक, धमकी भरी मैसेज में लिखा था- इसे हल्के में मत लीजिए। सलमान खान को जिंदा रहना है और उसे लॉरेंस से दुश्मनी खत्म करनी है तो उसे 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। लॉरेंस की सलमान से दुश्मनी की वजह …………………… इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 1. सलमान खान के घर के बाहर 4 राउंड फायरिंग:CCTV में फायरिंग करते दिखे दोनों हमलावर, उनकी तस्वीर भी सामनें आई सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने रविवार सुबह 5 बजे फायरिंग की गई। दो बाइक से आए हमलावरों ने 4 राउंड फायर किए। जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे। पूरी खबर पढ़ें… 2. सलमान के घर फायरिंग करने वालों को दाऊद का डर:आरोपी विक्की और सागर का दावा- सलमान के गैंगस्टर्स से संबंध, वो हमें मरवाना चाहते हैं सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के आरोप में जेल में बंद विक्की गुप्ता और सागर पाल को अपनी हत्या का डर सता रहा है। न्यूज एजेंसी ANI को आरोपियों के वकील ने बताया कि दोनों ने जेल अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। उनके परिवार वालों ने महाराष्ट्र और बिहार सरकार से शिकायत करके सुरक्षा की मांग की है। पूरी खबर पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles