25.1 C
Bhilai
Friday, October 4, 2024

ससुर वासु भगनानी के विवादों पर रकुल प्रीत की चुप्पी:सवाल पूछे जाने पर इंटरव्यू बीच में छोड़कर निकलीं, फिल्ममेकर पर हैं पेमेंट रोकने के आरोप

फिल्ममेकर वासु भगनानी स्टाफ की पेमेंट रोकने से सुर्खियों में हैं। उनके प्रोडक्शन की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने 7 करोड़ 30 लाख रुपए की पेमेंट रोके जाने पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। हाल ही में उनकी बहू रकुल प्रीत सिंह IIFA अवॉर्ड का हिस्सा बनी थीं। जब उनसे ससुर से जुड़े विवाद पर सवाल किया गया, तो वो बिना जवाब दिए इंटरव्यू छोड़कर निकल गईं। आईफा अवॉर्ड 2024 में रकुल ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान रकुल ने अपनी अपकमिंग फिल्मों पर बात की और बताया कि वो एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। जब उनसे ससुर वासु भगनानी के पेमेंट विवाद पर सवाल किया गया, तो वो बिना जवाब दिए ही ‘सॉरी’ बोलते हुए निकल गईं। बताते चलें कि रकुल प्रीत सिंह ने 21 फरवरी 2024 को एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी से शादी की है। जैकी भगनानी के पिता वासु भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट पर आरोप हैं कि प्रोडक्शन ने कई महीनों से स्टाफ की पेमेंट रोक रखी है। प्रोड्यूसर वासु भगनानी बीते लंबे समय से विवादों में हैं। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत में डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने खुलासा किया था कि पूजा एंटरटेनमेंट के फाउंडर और मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास जफर के 7.3 करोड़ रुपए अटका कर रखे हैं। अपनी पड़ताल में भास्कर ने पाया था कि अली ने वासु के खिलाफ डायरेक्टर एसोसिएशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। वासु भगनानी ने डायरेक्टर पर लगाए फंड का गलत इस्तेमाल करने के आरोप विवाद बढ़ने के बाद वासु भगनानी ने भी डायरेक्टर अली पर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान अबू धाबी अधिकारियों से पाए गए सब्सिडी फंड का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। वासु इस मामले में अली के खिलाफ पुलिस कम्प्लेन दर्ज करवाने भी गए थे पर उनकी FIR दर्ज नहीं हुई। नेटफ्लिक्स के खिलाफ भी वासु भगनानी ने दर्ज करवाई शिकायत हाल ही में वासु भगनानी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाए हैं कि उनकी 3 फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई हैं, लेकिन नेटफ्लिक्स ने ओटीटी राइट्स के 47.37 करोड़ अब तक नहीं चुकाए। वासु भगनानी की शिकायत में लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विस इंडिया का नाम भी शामिल है, जो नेटफ्लिक्स के इंडियन कंटेंट को मैनेज करती है। इसके अलावा शिकायत में जू डिजिटल समेत 10 एग्जीक्यूटिव के नाम भी शामिल हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles