टीवी के पॉपुलर सीरियल कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप हाल ही में बप्पा के दर्शन करने लालबाग चा राजा पंडाल पहुंची थीं, जहां उन्हें बदसलूकी का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस ने इसका एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि पंडाल में बप्पा के दर्शन का अनुभव काफी निराशाजनक रहा। मैं अपनी मां के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए लालबाग चा राजा गईं, जहां कर्मचारियों का बर्ताव काफी खराब रहा। एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप से बदतमीजी दैनिक भास्कर से बात करते हुए एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप ने बताया कि 12 सितंबर को मैं अपने साथी एक्टर्स (मोहित, मायरा और अक्षय) और अपनी मां के साथ लालबाग चा राजा गईं। मेरी मां फोटो खींच रही थीं तो वहां एक बाउंसर ने उनका फोन छीन लिया। जब मां ने अपना फोन वापस लेने की कोशिश की तो उन्हें धक्का मारा गया। मैंने बीच बचाव किया तो उन लोगों ने मेरे साथ भी बदसलूकी की। जब मैंने ये पूरा इंसीडेंट रिकॉर्ड करने की कोशिश की तो उन्होंने मेरा भी फोन छीन लिया और कहने लगे की तेरी मां कोई स्पेशल नहीं है। हालांकि, जब उन्हें पता चला कि मैं एक्ट्रेस हूं और उनकी ये हरकत मीडियो में आ सकती है तो वे पीछे हट गए। इंसीडेंट के बाद मैं बहुत रोई थी- सिमरन एक्ट्रेस ने बताया कि भगवान की दया से मुझे या मेरी मां को कोई चोट नहीं आई। लेकिन उस इंसीडेंट के बाद मैं बहुत रोई। तब वहां कुछ लोग आए उन्होंने मुझसे कहा कि आप ठीक हैं? आपके साथ जो कुछ भी हुआ उसका वीडियो हमने रिकॉर्ड किया है शायद आपके काम आए तो उन्होंने मुझे यह वीडियो दिया है। सिमरन ने आगे कहा कि जब मैं एक्टर नहीं थी, तब भी 19 घंटे लाइन में लगती थी। लेकिन मेरा कहना यह है कि लोग यदि अपनी आस्था लेकर इतनी दूर से आते हैं तो वहां के कर्मचारियों की जिम्मेदारी बनती है कि वे उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दें।