सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ के एडिटर ने सुसाइड की:43 साल के निषाद ने चौथे फ्लोर से लगाई छलांग, बॉबी देओल संग शेयर किए फोटो

0
41

मलयालम और तमिल सिनेमा के मशहूर फिल्म एडिटर निषाद यूसुफ ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। निषाद की डेड बॉडी बुधवार सुबह कोच्चि स्थित उनकी अपार्टमेंट बिल्डिंग के बाहर पाई गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि निषाद ने बिल्डिंग के चौथे फ्लोर से कूदकर अपनी जान दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। निषाद के निधन की जानकारी फिल्म एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ केरल (FEFKA) के डायरेक्टर्स यूनियन ने अपने फेसबुक पेज पर दी। FEFKA ने लिखा- इस खबर से शॉक लगा
FEFKA ने फेसबुक पर निषाद का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘बदलते मलयालम सिनेमा के भविष्य को बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले फिल्म एडिटर निशाद यूसुफ की अचानक मौत से शॉक लगा है। फिल्म इंडस्ट्री से इससे कभी नहीं उबर पाएगा। FEFKA डायरेक्टर्स यूनियन की ओर से संवेदनाएं।’ 3 दिन पहले बॉबी-सूर्या संग सेल्फी ली थी
निधन से पहले निषाद साउथ एक्टर सूर्या और बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ की एडिटिंग कर रहे थे। वो हाल ही में आयोजित हुए फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में भी शामिल हुए थे। यहां उन्होंने सूर्या और बॉबी के साथ सेल्फी कैप्चर करके शेयर की थी। अब उनकी इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। इन फिल्मों पर काम कर रहे थे निषाद
वर्कफ्रंट पर निषाद ने मलयालम के अलावा कई तमिल फिल्मों में काम किया। इन दिनों वो फिल्म ‘कंगुवा’ पर काम कर रहे थे। यह फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होनी है। इसके अलावा वो मोहनलाल और ममूटी की फिल्मों ‘बजूका’ और ‘अलाप्पुझा जिमखाना’ पर भी काम कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here