हजीरा इलाके में दिनदहाड़े ऋतिक वर्मा(19) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। ऋतिक बचकर भागने लगा तो पकड़कर उसे चाकू से गोद दिया। कमर और गुप्तांग के बीच उसे चाकू मारे, जिससे अत्यधिक खून निकला। अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ऋतिक और दीपक में करीब 10 दिन पहले भी झगड़ा हुआ है।