यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए प्रशासन हर संभव प्रयास करता है। अब स्टेशन से गुजरने व छूटने वाली ट्रेनों में आरपीएफ की तैनातगी बढ़ा दी गई है। अब 18 ट्रेनों में आरपीएफ नजर रख रही है। पहले केवल 10 ट्रेनों में गश्त होती थी। त्योहार को देखते हुए संख्या बढ़ाई गई है। इस दौरान यात्रियों से बातचीज कर उनकी परेशानियां भी पूछीं जाती है।