24.4 C
Bhilai
Wednesday, October 9, 2024

‘हर कदम पर लोग जज करते हैं’:अनन्या पांडे का छलका दर्द, बोलीं- कितना भी अच्छा कर लो, लोग नेगेटिविटी ढूंढ ही लेते हैं

इन दिनों अनन्या पांडे अपनी वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अनन्या ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि एक सेलिब्रिटी के तौर पर उन्हें हर कदम पर जजमेंट्स का सामना करना पड़ता है। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अनन्या ने कहा, ‘हर किसी का एक नजरिया होता है, लोग तरह-तरह की बातें करते हैं। हालांकि, मैंने समय के साथ काफी कुछ सीखा है और बदलाव किए हैं। अब मैं इन फालतू जजमेंट्स पर बिल्कुल ध्यान नहीं देती। आप कितना भी अच्छा कर लो, कोई न कोई नेगेटिविटी ढूंढ ही लेता है। इसलिए मैंने तय कर लिया है कि सिर्फ अपने काम पर ध्यान दूंगी। लोग जो कहना चाहते हैं, कहते रहें, इसका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ेगा।’ अनन्या ने फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ते ब्यूटी स्टैंडर्ड्स पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, ‘खूबसूरत दिखना ही ब्यूटी नहीं होता। मेरे लिए यह ज्यादा मायने रखता है कि आप भीतर से कैसे इंसान हैं और आप दूसरों पर क्या छाप छोड़ते हैं।’ बता दें कि ‘कॉल मी बे’ अनन्या की पहली वेब सीरीज है, जिसे धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। इस सीरीज में उनके साथ विहान समात, वीर दास, वरुण सूद, लिसा मिश्रा और निहारिका लायरा भी नजर आए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles