बादल व धूप की वजह से अंचल के तापमान में एक बार फिर से इजाफा हो गया है। दिन व रात का तापमान बढा है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाडी में कम दवाब की वजह से अंचल में नमी तो आती रहेगी, लेकिन तापमान में अधिक गिरावट नहीं होगी। हलांकि रविवार को लोगों को ने हल्की ठंडक का अहसास किया था। लेकिन तापमान बढने से ठंडक गायब होगईहै।