लेबनान में हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन सिस्टम पेजर और वॉकी-टॉकी में अटैक के बाद इजराइल लेबनान में हवाई हमले किए। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, बेरूत के आसमान में 3 इजराइली फाइटर जेट्स ने उड़ान भरते हुए हमले किए। यह हमले तब हुए जब हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट के बाद अपना पहला भाषण दे रहे थे। अपने भाषण में नसरल्लाह ने धमाके में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया। भाषण में हिजबुल्लाह चीफ ने कहा कि इजराइल ने इन हमलों के साथ सारी हदें पार कर दी हैं। यह जनसंहार लेबनान के लोगों के खिलाफ इजराइल की जंग की शुरुआत है। हिजबुल्लाह चीफ हसन की पेजर ब्लास्ट से लेकर पलटवार पर बड़ी बातें… लेबनान में पेजर और वॉकी टॉकी ब्लास्ट से जुड़े सिलसिलेवार अपडेट्स पढ़ने के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाइए…