टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे जल्द ही शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में वापसी कर सकती हैं। शिल्पा ने इस शो की शुरुआत में अंगूरी का रोल निभाया था, लेकिन एक साल बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था। अब चर्चा है कि वह शुभांगी अत्रे को रिप्लेस कर फिर से इस रोल में नजर आ सकती हैं। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स शिल्पा को दोबारा शो में लाने की तैयारी में हैं। शो से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “हां, अंगूरी भाभी के रोल में शिल्पा के लौटने की बात चल रही है। सभी उम्मीद कर रहे हैं कि ये डील जल्द फाइनल हो जाए। ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि टीम को लगता है कि शो को फिर से नया रूप देने की जरूरत है। दस साल तक सफल चलने के बाद चैनल चाहता है कि शो में कुछ नए किरदार और नए एलिमेंट्स जोड़े जाएं ताकि शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ को फ्रेश फील मिल सके।” सूत्र ने आगे बताया, “शो के लिए नया सेट बनाया जा रहा है और दर्शकों को कहानी में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मेकर्स की योजना है कि ‘भाभी जी घर पर हैं 2.0’ की शूटिंग दिसंबर के मिड तक शुरू की जाए।” हालांकि शिल्पा और मेकर्स, दोनों ने इस पर अब तक कुछ नहीं कहा है। साल 2015 में जब ‘भाभी जी घर पर हैं’ की शुरुआत हुई थी, तो इसमें शिल्पा शिंदे का अंगूरी भाभी वाला किरदार लोगों को बहुत पसंद आया था, लेकिन मार्च 2016 में उन्होंने शो छोड़ दिया। उन्होंने मेकर्स पर परेशान करने और मानसिक तौर पर दबाव डालने का आरोप लगाया था। वहीं दूसरी तरफ, मेकर्स ने उन पर गैर-पेशेवर (unprofessional) व्यवहार का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि शिल्पा ने ज्यादा फीस मांगी थी और शो में अपने पर्सनल डिजाइनर रखना चाहती थीं। शिल्पा शिंदे के शो से जाने के बाद उनकी जगह शुभांगी अत्रे को कास्ट किया गया था। ‘भाभी जी घर पर हैं’ के अलावा शिल्पा शिंदे ने अपने टीवी करियर में ‘भाभी’, ‘संजीवनी’, ‘आम्रपाली’, ‘मिस इंडिया’, ‘हरी मिर्ची लाल मिर्ची’ और ‘चिड़िया घर’ जैसे शो में काम किया है। वह ‘बिग बॉस 11’ में नजर आईं और 2018 में शो की विजेता बनीं। 2022 में वह ‘झलक दिखला जा 10’ में भी दिखीं। शिल्पा आखिरी बार 2024 में रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में नजर आई थीं।
