29.3 C
Bhilai
Thursday, December 26, 2024

अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से:डिफेंडिंग चैंपियन है बांग्लादेश; 13 साल के वैभव पर सबकी नजरें

अंडर-19 एशिया कप का फाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच आज सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 8 बार की विजेता टीम इंडिया नौवीं बार यह खिताब अपने नाम करना चाहेगी। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश टाइटल डिफेंड करने के इरादे से उतरेगी। बांग्लादेश की टीम ने 2023 एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत को हराया था। भारत के लिए उनके दोनों सलामी बल्लेबाज 13 वर्षीय वैभव और आयुष फॉर्म में हैं। वहीं बांग्लादेशी कप्तान अजीजुल हकीम टीम के टॉप स्कोरर हैं। बांग्लादेश के पेसर अल फहद और मोहम्मद इकबाल टूर्नामेंट के टॉप विकेटेकर हैं। दोनों 10-10 विकेट ले चुके हैं। मैच डिटेल्स
टूर्नामेंट- अंडर-19 एशिया कप, फाइनल
मैच- इंडिया U19 vs बांग्लादेश U19
जगह- दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
समय- सुबह 10:30 बजे से पाकिस्तान से हारने के बाद भारत की वापसी
भारतीय टीम को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में पाकिस्तान से 43 रन से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद से टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 28 ओवर बाकी रहते 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। बांग्लादेश को भी ग्रुप स्टेज में श्रीलंका से 7 रन से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। पिछले 5 मैच में भारत 3 जीता वैभव ने लगातार 2 अर्धशतक लगाए
IPL के सबसे युवा करोड़पति वैभव सूर्यवंशी टूर्नामेंट में अब तक 55 की औसत से 167 रन बना चुके हैं। 13 वर्षीय ओपनर ने UAE और श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक लगाए थे। वहीं आयुष म्हात्रे टीम के टॉप स्कोरर हैं, उन्होंने 4 मैच में 175 रन बनाए हैं। साथ ही 5 विकेट भी लिए हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में चेतन शर्मा 7 विकेट ले चुके हैं। अजीजुल हकीम बांग्लादेश के टॉप बैटर
बांग्लादेशी कप्तान अजीजुल हकीम ने अब तक 112 की औसत से 224 रन बनाए हैं। वह टीम के टॉप स्कोरर है। उन्होंने टूर्नामेंट में एक सेंचुरी भी लगाई है। वहीं पेसर अल फहद और इकबाल इमोन एशिया कप के टॉप विकेट टेकर है। दोनों ने 10-10 विकेट लिए हैं। 2023 एशिया कप सेमीफाइनल में हारा भारत
अंडर-19 एशिया कप के पिछले सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने भारत को 4 विकेट से हराया था। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन पर ऑलआउट हो गई थी। मुशीर खान ने 50 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश ने 42.5 में 189 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। इसके बाद टीम ने फाइनल में UAE को 195 रन से हराकर पहली बार टूर्नामेंट अपने नाम किया था। भारत 8 बार अंडर-19 एशिया कप जीत चुका
अंडर-19 एशिया कप का यह 11वां सीजन हैं। भारतीय टीम यह टूर्नामेंट 8 बार जीत चुकी है। वहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने 1-1 बार यह खिताब अपने नाम किया है। 2012 में भारत और पाकिस्तान ने ट्रॉफी शेयर की थी। अंडर-19 एशिया कप पहली बार 1989 में हुआ, जिसे भारत ने जीता था। इसके 14 साल बाद टूर्नामेंट का दूसरा एडिशन खेला गया, जिसे भी भारत ने ही जीता। इसी साल इरफान पठान ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन देकर 9 विकेट लिए थे। वेदर और पिच रिपोर्ट
अंडर-19 एशिया कप के शुरुआती मैच हाई-स्कोरिंग हुए थे। लेकिन पिच में फास्ट बॉलर्स के लिए मदद है। मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स को टर्न भी मिल सकती है। दुबई में आज बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। टॉस का रोल
दुबई स्टेडियम में इस अंडर-19 एशिया कप में पहले बैटिंग कर रही टीम का औसत स्कोर 222 रन है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती है। टूर्नामेंट में चेज कर रही टीम ने 7 में से 5 मैच गंवाए हैं। कहां देख सकेंगे
भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 एशिया कप फाइनल का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं OTT के जरिए मैच देखने के लिए आपको सोनी लिव एप और वेबसाइट पर जाना होगा। इसके अलावा आप दैनिक भास्कर एप पर भी मैच के अपडेट देख सकते हैं। पॉसिबल प्लेइंग XI
भारत अंडर-19: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), किरण चोरमले, हार्दिक राज, चेतन शर्मा और युद्धजीत गुहा।
बेंच स्ट्रेंथ: अनुराग कवाडे, समर्थ नागराज, मोहम्मद एनान, प्रणव पंत। बांग्लादेश अंडर-19: जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), रिजान हसन, देबाशीष सरकार देबा, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, अल फहद , इकबाल हुसैन इमोन और मारुफ मृधा
बेंच स्ट्रेंथ: मोहम्मद रफी उज्जमान रफी, अशरफुज्जमां बोरेनो, रिफत बेग, साद इस्लाम रजिन।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles