अंबाला में शूटिंग के दौरान पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा घायल:गोली लगने से टूटा कार का शीशा, चेहरे पर कांच लगा; इंस्टा पर बोले- ठीक हूं

0
4

हरियाणा के अंबाला में पंजाबी सिंगर और एक्टर परमीश वर्मा शूटिंग के दौरान गाड़ी पर गोली लगने से घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें तुरंत प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका उपचार हुआ। दरअसल, इन दिनों परमीश अपनी आगामी फिल्म शेरा की शूटिंग के लिए अंबाला आए हुए हैं, सोमवार को यहीं पर एक टेक के दौरान परमीश की गाड़ी पर नकली गोली फायर की गई, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। चूंकी परमीश इस दौरान गाड़ी के अंदर ही बैठे थे, इसलिए शीशा टूट कर परमीश के चेहरे पर जा लगा, इससे उनके चेहरे पर चोट लग गई। परमीश इलाज के बाद वापस चंडीगढ़ लौट गए हैं और फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस पूरी घटना की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है, लेकिन परमीश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट जरूर शेयर की है, जिसमें उन्होंने कार की सीट पर टूटे पड़े कांच के टुकड़ों की फोटो के साथ लिखा- भगवान के आशीर्वाद से मैं ठीक हूं। अगले साल होगी फिल्म रिलीज
पंजाबी फिल्म “SHERA” दुनियाभर के सिनेमाघरों में 15 मई 2026 को रिलीज होगी। इस फिल्म में परमीश वर्मा लीड एक्टर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में वो शेरा के मजबूत किरदार में नजर आएंगे । फिल्म को सावियो संधू द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है, जो कि अपने दमदार लेखन और निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। एक्शन और इमोशन से भरपूर इस फिल्म में दर्शकों को खूब ड्रामा और संघर्ष देखने को मिलेगा। फिल्म की शूटिंग पर काफी पैसा खर्च किया जा रहा है, हर सेट के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। हालांकि इस फिल्म का बजट कितना रहेगा इसके बारे में जानकारी अभी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है। गैंगस्टरों का पहला निशाना बने परमीश वर्मा
13 अप्रैल 2018 की रात पंजाबी सिंगर और एक्टर परमीश वर्मा पर मोहाली में हमला हुआ था। उनकी कार पर फायरिंग की गई थी, जिसमें एक गोली उनके पैर में लग गई थी। यह घटना इसलिए अहम रही क्योंकि पिछले 7 सालों में यह पहला मामला था जब पंजाब की म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री पर गैंगस्टरों की नजर पड़ी थी। इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा ने ली थी। अब पढ़िए 2018 में हुए हमले की पूरी कहानी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here