21.1 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

अक्षर ने हवा में छलांग लगाकर शानदार कैच लिया:रमनदीप ने पहली बॉल पर सिक्स लगाया, क्लासन का 109 मीटर लंबा छक्का; मोमेंट्स

सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी-20 में भारत ने 11 रन से साउथ अफ्रीका को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 107 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी। इस मैच में रमनदीप सिंह ने डेब्यू किया..उन्होंने अपने पहली बॉल पर सिक्स भी लगाया, फ्री हिट पर तिलक वर्मा कैच हो गए…उन्होंने चौके से सेंचुरी पूरी की, अफ्रीकी पारी की शुरुआत में कीड़ों की वजह से खेल रुका। सेंचुरियन टी-20 के टॉप-12 मोमेंट्स 1. रमनदीप सिंह का डेब्यू ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 में डेब्यू करने का मौका मिला। उन्हें मैच से पहले पूर्व कप्तान हार्दिक पंड्या ने डेब्यू कैप पहनाई। रमनदीप को IPL और इंडिया-ए के लिए अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला। उन्हें आवेश खान की जगह तीसरे टी-20 की प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। 2. यानसन की बॉल तिलक के हेलमेट पर लगी तीसरे ओवर की चौथी बॉल तिलक वर्मा के हेलमेट पर जा लगी। यानसन ने शॉर्ट ऑफ लेंथ की बॉल डाली थी, जिसे तिलक ने पुल करने की कोशिश की। बॉल उनके हेलमेट पर लगी और कीपर के ऊपर से चार रन के लिए चली गई। इसके बाद फिजियो मैदान पर आए और उन्होंने तिलक की जांच की। तिलक ने कुछ देर बाद ही बैटिंग करना जारी रखा। 3. तिलक का रिवर्स स्वीप पर सिक्स इंडियन पारी में सातवां ओवर ऐडन मार्करम लेकर आए। उनकी चौथी बॉल पर तिलक वर्मा ने रिवर्स स्वीप करते हुए, थर्ड मैन के ऊपर से सिक्स लगा दिया। अफ्रीकी कप्तान ने शार्ट ऑफ लेंथ की बॉल डाली थी। 4. फ्री हिट पर कैच हुए तिलक वर्मा पारी का 8वां ओवर इवेंट भरा रहा। जेराल्ड कूट्जी ने इस ओवर में 3 वाइड और 1 नो बॉल डाली। पांचवीं बॉल कूट्जी ने शॉर्ट लेंथ पर फेंकी। यहां तिलक ने मिडविकेट पर सिक्स लगा दिया। इस बॉल को अंपायर ने नो बॉल करार दिया। फ्री हिट पर तिलक ने बड़ा शॉट खेला, लेकिन वह पॉइंट पर कैच हो गए। इस ओवर में 16 रन आए। 5. डेब्यू बॉल पर रमनदीप ने सिक्स लगाया अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला ही मैच खेल रहे रमनदीप सिंह ने पहली बॉल पर सिक्स लगा दिया। उन्होंने 18वें ओवर की आखिरी बॉल पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से सिक्स लगाया। यहां एंडिले सिमेलाने ने ओवरपिच बॉल डाली थी। रमनदीप ने 6 गेंद पर 1 चौका और 1 छक्का लगाकर 15 रन बनाए। 6. तिलक ने चौके से सेंचुरी पूरी की तिलक वर्मा ने 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर चौका लगाकर सेंचुरी पूरी की। लुथो सिपामला ने तिलक को फुल लेंथ की बॉल डाली, जिस पर उन्होंने मिड ऑफ के ऊपर से चौका लगा दिया। तिलक ने 107 रन की पारी खेली। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका पहला शतक था। 7. कीड़ों की वजह से खेल रुका 220 रन का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने एक ओवर बैटिंग कर ली थी। जिसके बाद स्टेडियम में काफी बारिश के कीड़े आ गए, जिस कारण खेल रोकना पड़ा। अंपायर्स को लगा कि कीड़ों से बैटर्स को परेशानी हो रही है। इस वजह से मैच रोक दिया गया। आधे घंटे बाद खेल दोबारा शुरू किया गया। 8. अक्षर ने रिकेलटन का कैच छोड़ा रायन रिकेलटन को दूसरे ओवर में जीवनदान मिला। अक्षर पटेल ने मिड-ऑफ पोजिशन पर उनका कैच छोड़ दिया। इसके बाद रिकेलटन ने सिक्स लगाया, लेकिन अगले ही ओवर में वह आउट हो गए। उन्हें अर्शदीप सिंह ने बोल्ड कर दिया। रिकेलटन ने 15 बॉल पर 20 रन बनाए, उनकी पारी में 2 चौके और एक छक्का शामिल रहा। 9. क्लासन के सिक्स से बॉल स्टेडियम के बाहर अफ्रीकी पारी में 14वां ओवर वरुण चक्रवर्ती ने डाला। हेनरिक क्लासन ने इस ओवर में सिक्स की हैट्रिक लगाई। यहां क्लासन का ओवर की दूसरी बॉल पर लगाया गया सिक्स स्टेडियम के बाहर चला गया। उन्होंने शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल पर डीप-मिड विकेट की ऊपर से सिक्स लगाया। क्लासन का ये सिक्स 109 मीटर दूर गया। 10. सूर्या ने क्लासन का कैच ड्रॉप किया 14वें ओवर में हैट्रिक सिक्स लगाने के बाद चौथी बॉल पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने क्लासन को जीवनदान दिया। यहां ऑफ साइड पर शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल को क्लासन ने कवर की तरफ मारा, यहां खड़े सूर्यकुमार ने आसान-सा कैच छोड़ दिया। इस समय क्लासन 29 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। 11. अक्षर का शानदार कैच अक्षर पटेल ने 16वें ओवर की पांचवीं बॉल पर डेविड मिलर का शानदार कैच पकड़ा। यहां हार्दिक पंड्या की बॉल पर मिलर ने पुल शॉट खेला। मिडविकेट पर खड़े अक्षर ने हवा पर जंप लगाते हुए बेहतरीन कैच पकड़ा। मिलर 18 रन बनाकर आउट हुए। 12. यानसन के सिक्स पर तिलक वर्मा चोटिल हुए मार्को यानसन ने अफ्रिका को मैच में बनाए रखा। उन्होंने अर्शदीप की बॉल पर सिक्स लगाकर मात्र 16 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। यहां मैच के आखिरी ओवर में कवर पर यानसन ने शॉट खेला। तिलक ने हवा में छलांग लगाकर कैच करने की कोशिश की, लेकिन उनका सिर जमीन से जा टकराया। बाद में फिजियो ने उनकी जांच की। —————————– तीसरे टी-20 से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… तिलक की सेंचुरी, अर्शदीप की बॉलिंग से जीता भारत, एनालिसिस तिलक वर्मा की पहली टी-20 सेंचुरी और डेथ ओवर्स में अर्शदीप सिंह की बेहतरीन बॉलिंग के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी-20 में हरा दिया। सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका ने बॉलिंग चुनी। भारत ने 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने भी फाइट की, लेकिन टीम 7 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी और भारत ने मैच 11 रन से जीत लिया। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles