17.7 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

अथिया-के.एल.राहुल ने अनाउंस की गुड न्यूज:सालों पहले सुनील शेट्टी ने जाहिर की थी नाना बनने की इच्छा, कहा था- जिंदगी का हर पड़ाव खूबसूरत है

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और के.एल.राहुल ने 8 नवंबर को फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। कपल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि वो जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। गुड न्यूज मिलते ही कपल को ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। इस मौके पर सुनील शेट्टी ने नाना बनने पर खुद को खुशनसीब कहा है। इसी के साथ सुनील शेट्टी का सालों पहले दिया एक पुराना बयान सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने नाना बनने की इच्छा जताई थी। अथिया शेट्टी और के.एल.राहुल की शादी जनवरी 2023 में हुई थी। इसी साल अपनी सीरीज हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा के एक प्रमोशनल इवेंट में सुनील शेट्टी से पूछा गया था कि क्या ये उनकी जिंदगी का अच्छा दौर है। इस पर सुनील शेट्टी ने कहा था, मुझे लगता है कि जिंदगी का हर दौर खूबसूरत होता है। आप जानते हैं कि जब आप बच्चे होते हैं तो आप केयरफ्री होते हैं। जब आप टीनएनजर होते हैं, तो कई फैसले लेने होते हैं। कॉलेज की अपनी खूबसूरती है और बेचलर होने की अपनी खूबसूरती है। शादी करना भी खूबसूरत है। एक बच्चे की आपकी जिंदगी में आने की भी अपनी खूबसूरती है। फिर ग्रैंड फादर बनने की भी, जो मैं जल्द चाहता हूं बनूं। तो जिंदगी का हर हिस्सा खूबसूरत है। 4 महीने पहले ही अथिया-राहुल ने खरीदा है लग्जरी अपार्टमेंट केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने जुलाई में मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये अपार्टमेंट मुंबई के पॉश एरिया पाली हिल में स्थित एक हाईराइज बिल्डिंग संधू पैलेस में है। इस अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 3350 स्क्वायर फीट है जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपए है। अथिया और राहुल ने इस अपार्टमेंट के लिए 15 जुलाई को 1.20 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी के साथ-साथ 30,000 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई है। बताते चलें कि अथिया शेट्टी और के.एल.राहुल ने 23 जनवरी 2023 में शादी की थी। दोनों 4 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे। अथिया शेट्टी ने साल 2015 की फिल्म हीरो से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वो मुबारकां, नवाबजादे और मोतीचूर चकनाचूर में नजर आई हैं। साल 2019 के बाद से अथिया किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles