अनुपम खेर ने दिए ₹500, बोले-45 साल पुराना उधार चुका:राजा बुंदेला को खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के मंच पर गले लगाया, कहा- ये मेरा लंगोटिया यार

0
5

फिल्म एक्टर अनुपम खेर ने अपना 45 साल पुराना उधार चुका दिया है। वह भी 11वें खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF) में। उन्होंने खुद यह बात फेस्टिवल के मंच से कही। अनुपम ने खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला की जमकर तारीफ की। फिर बताया कि 45 साल पहले उन्होंने राजा बुंदेला से 80 रुपए उधार लिए थे। इसके बाद जेब से रुपए निकाले। पहले सौ का नोट निकला, तो अनुपम ने उसे वापस जेब में रख लिया। फिर जेब से 500 रुपए निकालकर राजा बुंदेला को देते हुए कहा कि आज उन्होंने वह उधारी चुका दी। राजा ये देखकर भावुक हो गए। उनकी आंखों से आंसू निकल आए। बोले- राजा बुंदेला को याद करेंगे लोग
अनुपम खेर ने कहा- ये मेरा लंगोटिया यार है, हम लोगों ने बचपन बिताया है। आने वाले 500 साल में इनकी एक मूर्ति बनेगी और लोग कहेंगे कि हमारे यहां एक राजा बुंदेला थे, जिन्होंने खजुराहो के लिए बहुत कुछ किया है। मैं और मेरी कंपनी खजुराहो फिल्म महोत्सव को आगे बढ़ाने में आपका साथ देगी। मैंने अपने दोस्त से बहुत उधार लिया है। मेरे पास उस समय पैसे नहीं हुआ करते थे। मैंने अपने दोस्त से 80 रुपए उधार लिए थे। आज मैं उसे 500 रुपए वापस कर रहा हूं। ब्रांड एंबेसडर बनने से किया इनकार
इसके बाद राजा बुंदेला ने अनुपम खेर को खजुराहो फिल्म फेस्टिवल का ब्रांड एंबेसडर बनाने की इच्छा जताई। इस पर अनुपम खेर हंसते हुए मंच से नीचे उतरने लगे। बोले- तुम मौके पर चौका मार रहे हो। मैंने कहा कि मैं आपका साथ दूंगा, न कि ब्रांड एंबेसडर बनूंगा। 11वां खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव मंगलवार से शुरू हो गया है। 7 दिवसीय यह महोत्सव 22 दिसंबर तक खजुराहो के शिल्पग्राम में चलेगा। इस वर्ष का आयोजन सिने स्टार धर्मेंद्र और असरानी को समर्पित है। एक्ट्रेस दीपशिखा समेत कई हस्तियां पहुंचीं
महोत्सव के उद्घाटन सत्र में अनुपम खेर, अभिनेत्री दीपशिखा और 10 जूरी सदस्य शामिल हुए। पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी भी मौजूद रहे। अनुपम खेर शिल्पग्राम भी गए, जहां उन्होंने अपनी अपकमिंग मूवी ‘तन्वी द ग्रेट’ के बारे में जानकारी दी। देखिए, 11वें खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की तस्वीरें… फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का मंच से विशेष प्रदर्शन
फिल्म महोत्सव के आयोजक राजा बुंदेला ने बताया कि पहले दिन मंच से अनुपम खेर की नई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का विशेष प्रदर्शन किया गया। खजुराहो फिल्म महोत्सव के 11 साल के इतिहास में यह पहली बार है कि जब कोई फिल्म सीधे मंच से दिखाई गई। बाकी फिल्में 7 टपरा टॉकीज में प्रदर्शित की जाएंगी। बच्चों के लिए फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग का विशेष सत्र
20 साल से फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर रहे शैलेश पाठक (साई) ने बताया कि महोत्सव के दौरान एक विशेष सत्र भी आयोजित किया जा रहा है। इसमें बच्चों को फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वे अब तक 7 देशों में 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का वितरण कर चुके हैं। ये खबर भी पढ़ें… खजुराहो फिल्म उत्सव फिर विवादों में, आयोजक बुंदेला पर 33 लाख हड़पने का आरोप खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला पर राधिका टूर्स एंड ट्रैवल्स कंपनी के मालिक साकेत गुप्ता ने लगभग 33 लाख रुपए का काम कराकर पेमेंट नहीं करने का आरोप लगाया है। साकेत ने आत्महत्या करने की भी चेतावनी दी है। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here