टॉप न्यूज़ अपने मोहल्ले में 12 परिवारों का सर्वे करेंगे नौवीं गणित के विद्यार्थी, मिलेंगे 15 अंक By - November 10, 2024 0 29 FacebookTwitterPinterestWhatsApp माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव केडी त्रिपाठी ने बताया कि नौवीं में इस सत्र से गणित के दो विकल्प दिए गए हैं। दोनों प्रश्नपत्रों की अंकयोजना और प्रोजेक्ट के विषय एक ही होगा। दोनों प्रश्नपत्रों का स्तर अलग-अलग होगा।