अफगानिस्तान ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका को लगातार दूसरे वनडे में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। शारजाह में हुए इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने 177 रनों से जीत दर्ज की। ये वनडे में उसकी रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही टीम ने पहली बार साउथ अफ्रीका से किसी भी फॉर्मेट में सीरीज जीती है। अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज के रिकॉर्ड 7वें शतक के चलते टीम ने अफ्रीका के सामने 312 रन का लक्ष्य रखा। टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम अफगानी स्पिनर्स के सामने टिक नहीं पाई और 134 रन पर सिमट गई। बर्थ-डे बॉय राशिद खान ने 5 विकेट लिए, जबकि नांगेयालीया खरोटे को 4 विकेट मिले। अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 38 रन कप्तान तेम्बा बावूमा ने बनाए। पहले वनडे में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था। टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। रहमानुल्लाह गुरबाज का शतक
अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 110 बॉल पर 105 रन बनाए। अपनी पारी में गुरबाज ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए रियाज हसन के साथ मिलकर 105 बॉल पर 88 रन जोड़े। गुरबाज अफगानिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अब उनके 8 शतक हो गए हैं। दूसरे नंबर पर 7 शतक के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज मो. शहजाद हैं। अजमातुल्लाह ओमरजई और रहमत शाह की हाफ सेंचुरी
गुरबाज के साथ मिलकर रहमत शाह ने शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर टीम के लिए 102 बॉल पर 101 रन जोड़े। रहमत शाह ने 2 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली। उनके अलावा अजमातुल्लाह ओमरजई ने 172 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 86 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए। उन्होंने चौथे विकेट के लिए मो. नबी के साथ मिलकर 41 बॉल पर 55 रन की साझेदारी की। साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी, नांद्रे बर्गर, न्काबा पीटर और एडन मार्करम ने 1-1 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका की शानदार शुरुआत
312 रन का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम के ओपनर्स तेम्बा बावूमा और टोनी डी जोर्जे ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े, लेकिन इनके बाद कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। कप्तान तेम्बा बावूमा ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। आखिरी के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी न छू पाए। साउथ अफ्रीका 34.2 ओवर में सिर्फ 134 रन पर ही ऑल आउट हो गई और 177 रन से मैच हार गई। अपना 26वां जन्मदिन मना रहे राशिद खान ने शानदार बालिंग की। उन्होंने 9 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट लिए। अपने बॉलिंग स्पेल में राशिद ने एक मेडेन ओवर भी डाला। उन्होंने टोनी डी जोर्जी, एडन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, कील वेरीइन और वियान मुल्डर को आउट किया। राशिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लेफ्ट आर्म स्पिनर नांगेयालिया खरोटे को 4 विकेट मिले।