15.7 C
Bhilai
Tuesday, December 24, 2024

अफगानिस्तान ने 3 विकेट से जीता तीसरा टी-20:राशिद खान ने 4 विकेट लिए; जिम्बाब्वे को 2-1 से सीरीज हराई

अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को तीसरे टी-20 में 3 विकेट से हरा दिया है। शनिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग की और 127 रन बनाए। अफगानिस्तान ने 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने 4 विकेट लिए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। तीसरा टी-20 जीतकर अफगानिस्तान ने सीरीज भी 2-1 से जीत ली है। जिम्बाब्वे ने पहला मैच 4 विकेट और अफगानिस्तान ने दूसरा मैच 50 रन से जीता था। जिम्बाब्वे से बेनेट ने 31 रन बनाए
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। जिम्बाब्वे ने पहले ही ओवर में मरुमानी का विकेट गंवा दिया, वह 6 ही रन बना सके। ब्रायन बेनेट ने 31, वेस्ले मधेवेरे ने 21 और डायन मायर्स ने 13 रन बनाकर स्कोर 70 के करीब पहुंचाया। तीनों के विकेट के बाद सिकंदर रजा और फराज अकरम 6-6 रन बनाकर आउट हो गए। ताशिंगा मुसेकिवा ने 12 और वेलिंगटन मसाकाद्जा ने 17 रन बनाए। रिचर्ड नगारवा ने 1 रन बनाया, ब्लेसिंग मुजरबानी खाता भी नहीं खोल सके। ट्रेवर ग्वांडू ने 7 रन बनाकर आखिर में स्कोर 127 रन तक पहुंचा दिया। राशिद ने 4 विकेट लिए
अफगानिस्तान से कप्तान राशिद खान ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए। अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान और नवीन-उल-हक को 2-2 विकेट मिले। फजलहक फारूकी और मोहम्मद नबी कोई विकेट नहीं ले सके। अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही
128 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने 44 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। रहमानुल्लाह गुरबाज 15, सेदीकुल्लाह अटल 3, जुबैद अकबरी 2 और दारविश रसूली 9 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान राशिद खान भी 2 ही रन बना सके। अजमतुल्लाह ओमरजई ने फिर 34, गुलबदीन नईब 22 और मोहम्मद नबी ने 24 रन बनाकर स्कोर टारगेट के करीब पहुंचाया। नबी आखिर तक नॉटआउट रहे और टीम को 3 गेंद पर पहले जीत दिला दी। जिम्बाब्वे से सिकंदर रजा, ट्रेवर ग्वांडू और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2-2 विकेट लिए। एक विकेट नगारवा को मिला। वनडे सीरीज 17 दिसंबर से
अफगानिस्तान टीम फिलहाल तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे गई है। टीम ने 3 टी-20 की सीरीज 2-1 से जीत ली। अब 3 वनडे की सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी। 19 और 21 दिसंबर को बाकी 2 मुकाबले भी हरारे में ही होंगे। वहीं, 26 दिसंबर और 2 जनवरी से बुलवायो में 2 टेस्ट खेले जाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles