अब अमृत भारत ट्रेनों के यात्री भी ऑनलाइन नाश्ता और खाना बुक कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड ने स्लीपर श्रेणी में प्री-पेड कैटरिंग सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यात्रियों को गुणवत्तापरक, समय पर और किफायती भोजन मिलेगा। वंदे भारत की तुलना में यहां खाने के दाम काफी कम होंगे।
