अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ में नजर आए एक्टर प्रियांशु ठाकुर उर्फ बाबू रवि सिंह छेत्री की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। नागपुर के ओमसाई नगर में प्रियांशु और उनके दोस्त ध्रुव लाल बहादुर साहू शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई, जो झगड़े में बदल गई। एनबीटी के अनुसार, इसके बाद आरोपी ने प्रियांशु को तारों से बांधा, धारदार हथियार से गला रेता और चेहरा पत्थर से कुचल दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रियांशु को अर्धनग्न हालत में देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 21 साल के प्रियांशु ने 2022 में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘झुंड’ में काम किया था और इसी फिल्म से उन्हें पहचान मिली थी। फिल्म ‘झुंड’ का डायरेक्शन नागराज मंजुले ने किया था। यह फिल्म एक बायोपिक स्पोर्ट्स ड्रामा थी। फिल्म में स्लम सॉकर के संस्थापक विजय बर्से के जीवन को दिखाया गया था। अभियुक्त और मृतक के खिलाफ दर्ज थे मामले पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक के खिलाफ चोरी, घर में तोड़-फोड़ और हमला जैसे कुल 15 मामले पहले से दर्ज थे। जबकि आरोपी ध्रुव के खिलाफ पहले से ही 5 मामले दर्ज थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हत्या के पीछे का असली कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है। 4 जुलाई 2021 को ध्रुव को रेलवे यात्रियों के मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, नवंबर 2022 में प्रियांशु को चोरी के आरोप में नागपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।