अमित शाह ने दंतेश्वरी मंदिर में पूजा की:केंद्रीय गृहमंत्री थोड़ी देर में मुरिया दरबार में शामिल होंगे; जगदलपुर में भारी वाहनों की एंट्री बैन

0
5

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बस्तर दौरे पर हैं। दौरे की शुरुआत में उन्होंने मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और बस्तर राज परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इसके बाद वे थोड़ी देर में सिरहासार भवन पहुंचेंगे, जहां बस्तर दशहरा के अंतर्गत आयोजित मुरिया दरबार की पारंपरिक रस्म में शामिल होंगे। बस्तर राज परिवार के सदस्य कमलचंद भंजदेव के अनुसार, अमित शाह देश के पहले ऐसे गृहमंत्री हैं, जो मुरिया दरबार में शिरकत कर रहे हैं। अब तक इस रस्म में केवल राज्य के मुख्यमंत्री ही शामिल होते थे। मुरिया दरबार में केंद्रीय मंत्री मांझी, चालकी, मेंबर और मेंबरीन समुदायों के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद करेंगे और उनकी समस्याएं भी सुनेंगे। इसके बाद शाह लालबाग मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और आम जनता को संबोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here