अमीषा ने बिकिनी पहनने से किया था इनकार:आदित्य चोपड़ा को फिल्म छोड़ने की दी धमकी; लेजी लम्हे में एक्ट्रेस की हॉटनेस पर हैरान थे सैफ

0
10

हाल ही में एक्ट्रेस अमीषा पटेल यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट में पहुंची थीं। पॉडकास्ट में एक्ट्रेस अपनी जिंदगी की कई पहलुओं पर खुलकर बात करते नजर आईं। अमीषा ने अपने करियर के इकलौते आइटम नंबर ‘लेजी लम्हे’ पर भी बात की। पॉडकास्ट के आखिर में रणवीर अमीषा से पूछते हैं कि उनके पास ‘लेजी लम्हे’ गाने की क्या यादें हैं? इस पर वो कहती हैं- ‘जब लोग किसी गाने के सेक्सी होने की बात करते हैं, तो वे लेजी लम्हे की बात करते हैं। लोग आज भी मुझसे कहते हैं कि उस गाने में तुम बहुत हॉट लग रही हो। वो जो खूबसूरत, गुड गर्ल, फैमिली गर्ल के टैग अमीषा के साथ था, वो इस गाने से चेंज हो गया।’ रणवीर अमीषा से पूछते हैं कि उस वक्त उनकी जिंदगी में क्या चल रहा था। जवाब में वो कहती हैं- ‘मुझे आदित्य चोपड़ा ने बुलाया और मेरे सामने एक चुनौती रख दी। मुझसे कहा तुम बहुत सुंदर हो। कहो ना प्यार है के आईलैंड वाले गाने में तुम्हारे अंदर नैचुरली बहुत ज्यादा सेक्स अपील था। थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक में तुम्हारा एक गेस्ट अपीयरेंस होगा। ये जो किरदार है अपनी दुनिया में रहने वाली एक लड़की की है, जो तुमने पहले कभी नहीं किया। क्या तुम ये रोल कर पाओगी? मैंने हामी भर दी। फिर उन्होंने कहा कि एक और चैलेंज है। मैं तुम्हारी इमेज पूरी तरह से चेंज करना चाहता हूं। मैं तुम्हें खूबसूरत से सेक्सी बनाना चाहता हूं। लेकिन इसके लिए तुम्हें टू पीस पहनना पड़ेगा। मैं नर्वस थी और मैंने कहा कि मैं फिल्म छोड़ दूंगी लेकिन टू पीस नहीं पहनूंगी। जहां तक हॉट दिखने की बात है तो ये चुनौती मैं लूंगी और मैं अपनी इमेज चेंज कर पाऊंगी। मैं यशराज फिल्म्स की इकलौती एक्ट्रेस हूं, जिसने बिकिनी नहीं पहनी और फिर हॉट लगी।’ अमीषा गाने की शूटिंग और चुनौतियों पर बात करते हुए आगे बताती हैं- ‘उन्होंने मुझे चैलेंज दिया और मैंने अपने आप को। मैंने अपने ऊपर मेहनत की। लेजी लम्हे गाने की शूटिंग 12-13 दिन चली। मैंने उस गाने के लिए स्कूबा डाइविंग ट्रेनिंग ली क्योंकि मुझे बिना ऑक्सीजन पानी के अंदर सांस लेना था। साथ ही, गाने की लिप्सिंग भी करनी थी और उस दौरान पानी में बुलबुले भी नहीं बनने चाहिए थे। मैं और सैफ फरवरी के महीने में इसे शूट कर रहे थे। हम दोनों की ही बुखार था। सेट पर मेरे ऊपर केनेपी गिर गया था। शूट के बाद जब हम मॉनिटर पर गाने को देखते थे, तब सैफ मुझसे कहते कि तुम पानी के अंदर भी इतनी हॉट कैसे लग सकती हो?’ अमीषा की वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2000 में ऋतिक रोशन के अपोजिट फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। उससे पहले वो एक बैंकर थीं। ‘कहो ना प्यार है’ ब्लॉकबस्टर रही। उनकी दूसरी फिल्म ‘गदर’ भी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। साल 2023 में गदर के सीक्वल आया और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई। इसके अलावा अमीषा के खाते में रेस, हमराज, भूल भूलैया जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। अमीषा हिंदी इंडस्ट्री के अलावा तमिल-तेलुगु इंडस्ट्री के लिए भी काम कर चुकीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here