अमीषा पटेल के नाम से फेक नंबर सर्कुलेट:एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस को अलर्ट किया, स्क्रीनशॉट शेयर कर बोलीं- ये मैं नहीं हूं

0
3

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अपने फैंस को फेक नंबर से सावधान रहने की चेतावनी दी है। अमीषा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में संदिग्ध कॉटैक्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि कोई उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने साफ किया कि सर्कुलेट होने वाला नंबर उनका नहीं है। स्क्रीनशॉट के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- ‘यह नंबर फर्जी है और यह व्यक्ति धोखेबाज है। कृपया इसके झांसे में न आएं। यह मैं नहीं हूं।’ एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लोगों को इस स्कैम के बारे अलर्ट करते हुए अपील की है कि उनके नाम से किए गए किसी भी फर्जी कॉल या मैसेज का शिकार न बनें और सतर्क रहें। इस पूरे मामले पर चिंता जताते हुए अमीषा ने कहा कि डिजिटल स्पेस में गलत सूचना कितनी आसानी से फैल सकते हैं, खासकर जब इसमें पब्लिक फिगर शामिल हों। इस मुद्दे की गंभीरता पर जोर देते हुए, उन्होंने फैंस को चेतावनी दी कि फर्जी नंबर के पीछे का व्यक्ति उनकी पहचान का दुरुपयोग करके लोगों को धोखा देने की कोशिश कर सकता है। अमीषा की वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2023 में उनकी ‘गदर-2’ आई थी, जो कि उनकी कमबैक फिल्म थी। ये एक्ट्रेस की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। अमीषा ने 2000 में फिल्म कहो ना… प्यार है से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने गदर: एक प्रेम कथा, हमराज और क्या यही प्यार है जैसी फिल्म की हैं। कई हिट फिल्मों के बाद उनके करियर में उतार-चढ़ाव भी आए। लीड रोल करने वाली अमीषा ने फिर हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड,भूल भुलैया और रेस 2 जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here