सरगुजा में अमेजन कंपनी के कार्यालय में कार्यरत एरिया मैनेजर एवं मैनेजर ने लाखों रुपये कीमती सामान एवं नगदी गायब कर दी। इसकी रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने 21 पार्सल की डिलवरी की राशि अपने पास रख ली। इसके साथ ही नगदी रकम भी गायब करने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक, अमेजन के साथ बांडेड शूरा कंपनी के कार्यालय के कर्मचारी ने गांधीनगर थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि शूरा कंपनी के कार्यालय के एरिया मैनेजर किशन तिवारी और मैनेजर अरूण सिंह ने मिलकर षडयंत्रपूर्वक लाखों रुपये के सीओडी पार्सलों की डिलेवरी कराई और पैसे अपने पास रख लिया। मामले में पुलिस ने धारा 61(2), 316(5), 318(4) बीएनएस का अपराध दर्ज किया था। 21 पार्सल गायब मिले, नगदी की जांच जारी
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी किशन तिवारी शुरा कंपनी में एरिया मैनेजर का काम करता था अंबिकापुर स्थित कंपनी में आने के दौरान वह रात में कंपनी के कार्यालय में ही रहता था। वह मैनेजर, सुपरवाईजर, कैशियर और डिलवरी ब्वाय को निर्देश देकर काम कराता था। जनवरी 2025 में किशन तिवारी ने अपने परिचित अरूण सिंह को अंबिकापुर कार्यालय में लाकर मैनेजर के पद पर नियुक्त कराया था।
अरूण सिंह और किशन तिवारी कंपनी के ऑफिस में रात के समय सोते थे। कंपनी के ऑफिस में सभी बचे पार्सल भी रखे होते थे। इसी दौरान कंपनी के हेड ऑफिस को अमेजन कंपनी से मेल के माध्यम से जानकारी मिली थी कि अंबिकापुर के कार्यालय से 21 पार्सल जिनकी कुल किमत 470889 रूपये है का हिसाब नहीं मिल रहा है।
डिलवरी करा पैसे नहीं किया जमा
11 फरवरी 2025 को कंपनी के डिलवरी ब्वाय के माध्यम से जानकारी मिली कि कंपनी के मैनेजर अरूण सिंह ने उसे 02 पार्सल अनाधिकृत रूप से देकर उक्त समान की डिलवरी करा ली और रूपये को अपने पास रख लिया था। कंपनी के कर्मचारी करण यादव ने कंपनी के वरिष्ठों को सूचना दी। कंपनी के अन्य डिलवरी ब्वाय से पूछताछ पर और पार्सलों को भी गलत तरीके से डिलवरी कराकर एरिया मैनेजर व मैनेजर द्वारा रूपये अपने पास रख लेने की जानकारी मिली।
विवेचना से प्रथम दृष्टयां पाया गया कि एरिया मैनेजर किशन तिवारी और मैनेजर अरूण सिंह ने पार्सलों को कंपनी के ऑन लाईन सिस्टम में रांची या अन्य कंपनी में वापस कर देना बताया था। पुलिस ने आरोपी अरुण सिंह अरूण सिंह (43) व किशन तिवारी (29) दोनों निवासी बिलासपुर को गिरफ्तार किया।
गांधीनगर थाना प्रभारी मोध्वज देशमुख ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।