अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन 43 दिन बाद खत्म:हेल्थ केयर प्रोग्राम पर सहमति नहीं; विपक्षी बोले- लड़ाई अभी जारी है

0
3

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को एक सरकारी फंडिंग बिल पर साइन किए, जिससे 43 दिन से जारी शटडाउन खत्म हुआ। इस बिल को हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स (निचले सदन) ने 222-209 के अंतर से पास किया था। हालांकि, इसमें हेल्थ केयर प्रोग्राम ACA सब्सिडी (ओबामा केयर सब्सिडी) के प्रीमियम टैक्स क्रेडिट्स को बढ़ाने का कोई वादा नहीं किया गया, जो 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा हैं। यह विधेयक सीनेट (उपरी सदन) में पहले ही पास हो चुका है। ट्रम्प ने बिल पर साइन करने से ठीक पहले कहा, “देश इससे बेहतर स्थिति में कभी नहीं रहा। यह एक महान दिन है।” यह बिल सरकार को 31 जनवरी तक फंडिंग उपलब्ध कराएगा। विधेयक के तहत एजेंसियों को 31 जनवरी तक कर्मचारियों की छंटनी करने से रोका जाएगा। वहीं, डेमोक्रेटिक के कुछ लीडर्स ने ACA सब्सिडी के टैक्स क्रेडिट्स को बढ़ाने की लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा- यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, हम लड़ते रहेंगे। रिपब्लिकन सांसद बोले- शटडाउन टीवी शो जैसा यह वोटिंग डेमोक्रेट्स के न्यू जर्सी और एरीजोना में हुए हाई-प्रोफाइल चुनावों में जीत हासिल करने के आठ दिन बाद हुआ है। पार्टी के कई लोगों का मानना ​​था कि इससे स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी के विस्तार की संभावनाएं मजबूत होंगी, जो साल के अंत में समाप्त होने वाली है। हालांकि इस समझौते के तहत दिसंबर में सीनेट में इन सब्सिडी पर मतदान होने का वादा किया, लेकिन हाउस में ऐसा कोई वादा नहीं किया गया है। रिपब्लिकन सांसद डेविड श्वाइकर्ट ने इसे एक ऐसा टीवी शो बताया जिसमें 40 से ज्यादा दिन बीत गए लेकिन असल मुद्दा समझ ही नहीं आया। जबकि डेमोक्रेट सांसद मिकी शेरिल ने कहा कि सदन ट्रम्प का रबर स्टैंप न बने जो बच्चों से खाना और इलाज छीन रहा है, और देश से हार न मानने की अपील की। डेमोक्रेट्स ने लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया बुधवार रात हाउस ने फंडिंग बिल पास करने के बाद डेमोक्रेटिक लीडर हकीम जेफ्रीज, व्हिप कैथरीन क्लार्क और कॉकस चेयर पीट एगुइलर ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि वे गरीब और मध्यम वर्ग के अमेरिकियों के लिए स्वास्थ्य बीमा सस्ता बनाने वाले इन क्रेडिट्स को तीन साल के लिए बढ़ाने के लिए संघर्ष करेंगे। हकीम जेफ्रीज ने कहा, ‘यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। हम अभी शुरुआत कर रहे हैं। हम आज लड़ेंगे, कल लड़ेंगे, इस हफ्ते लड़ेंगे, अगले हफ्ते लड़ेंगे, इस महीने लड़ेंगे, अगले महीने लड़ेंगे, हम तब तक लड़ेंगे जब तक हम अमेरिकी लोगों के लिए यह लड़ाई जीत नहीं लेते।’ उन्होंने रिपब्लिकन नेताओं से स्वास्थ्य नीतियों पर मिलकर काम करने की अपील की। ट्रम्प बोले- सरकार खुलते ही मिलकर हल करूंगा ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा था, ‘लगता है शटडाउन खत्म होने वाला है।’ लेकिन उन्होंने ट्रुथ सोशल पर ACA सब्सिडी (ओबामा केयर सब्सिडी) को ‘हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के लिए मुनाफा और अमेरिकी लोगों के लिए आपदा’ बताया। ट्रम्प का कहना है कि सब्सिडी के बजाय लोगों को सीधे पैसे देकर उन्हें अपनी पसंद का इंश्योरेंस खरीदने की सुविधा दी जानी चाहिए। उन्होंने लिखा, “सरकार खुलते ही मैं दोनों पार्टियों के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान करने को तैयार हूं।” ओबामा केयर की सब्सिडी को लेकर विवाद सब्सिडी से 93% अमेरिकियों को लाभ मिला ACA क्रेडिट्स ने लगभग 22-24 मिलियन अमेरिकियों की मदद की है, जिनमें से 93% को लाभ मिला। एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर ये क्रेडिट्स खत्म हो गए तो 2026 में औसत मासिक प्रीमियम $888 से बढ़कर $1,904 हो जाएगा, यानी दोगुना से ज्यादा। रिपब्लिकन पक्ष से अभी कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन वे स्वास्थ्य बचत खातों (HSA) जैसे वैकल्पिक प्रस्तावों पर विचार कर रहे हैं, जबकि ट्रम्प ने इन्हें ‘सीधे लोगों को’ देने की बात कही है। 30 जनवरी तक कर्मचारियों को निकालने पर रोक बिल में फेडरल एजेंसियों को 30 जनवरी तक कर्मचारियों को निकालने पर रोक लगाई गई है। यह फेडरल वर्कर्स यूनियनों की बड़ी जीत है और ट्रम्प के फेडरल वर्कफोर्स कम करने के अभियान को रोक देगा। ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में 22 लाख सिविलियन फेडरल कर्मचारी थे। इस साल के अंत तक कम से कम 3 लाख कर्मचारी ट्रम्प की डाउन-साइजिंग नीति (कंपनी के कर्मचारियों को कम करना) से बाहर हो सकते हैं। बिल सभी फेडरल कर्मचारियों ( मिलिट्री, बॉर्डर पेट्रोल एजेंट्स और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स) को बैक पे (पिछला वेतन) भी देगा। अमेरिका में इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन अमेरिका में 1 अक्टूबर से शुरू हुआ शटडाउन के 43 दिन हो गए हैं। यह अमेरिका के इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन है। इससे पहले राष्ट्रपति ट्रम्प के पहले कार्यकाल के दौरान 2018 में 35 दिनों तक सरकारी कामकाज ठप रहा था। शटडाउन की वजह से 42 मिलियन (4.2 करोड़) अमेरिकियों की फूड स्टैंप (SNAP) सहायता रुक गई है। अमेरिका के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट (USDA) के पास इस कार्यक्रम के लिए सिर्फ 5 अरब डॉलर का रिजर्व फंड है, जबकि नवंबर में फूड स्टैंप जारी रखने के लिए 9.2 अरब डॉलर की जरूरत होगी। वॉशिंगटन स्थित बाइपार्टिसन पॉलिसी सेंटर के मुताबिक अब तक 6.7 लाख सरकारी कर्मचारी छुट्टी पर भेजे जा चुके हैं, जबकि 7.3 लाख कर्मचारी बिना सैलरी के काम कर रहे हैं। इस तरह लगभग 14 लाख लोग कर्ज लेकर घर चला रहे हैं। ट्रम्प हेल्थ केयर प्रोग्राम की सब्सिडी बढ़ाने को तैयार नहीं हैं, इस वजह से अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में फंडिंग बिल पास नहीं हो पा रहा है। इस बिल पर अब तक 14 बार वोटिंग हो चुकी है, लेकिन हर बार बहुमत के लिए जरूरी 60 वोट नहीं मिल पाए। शटडाउन का असर ———————————— ये खबर भी पढ़ें… अमेरिकी अरबपति बोले- मुंबई जैसा बन जाएगा न्यूयॉर्क: ममदानी की जीत पर चिंता जताई, कहा- उनके फैसले से शहर बदतर हो जाएगा न्यूयॉर्क सिटी के मशहूर रियल एस्टेट अरबपति बैरी स्टर्नलिक्ट ने आशंका जताई है कि ममदानी की लीडरशिप में शहर हालात बदतर हो सकते हैं। CNBC न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क भी मुंबई के जैसा बन सकता है। पूरी खबर पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here