24.8 C
Bhilai
Wednesday, March 12, 2025

अमेरिकी इन्फ्लुएंसर का दावा- मस्क मेरे बच्चे के पिता:बच्चे की सेफ्टी के लिए पहले नहीं बताया; मस्क के पहले से 12 बच्चे

अमेरिकी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और राइटर एश्ले सेंट क्लेयर ने दावा किया है कि वे टेस्ला इलॉन मस्क के बेटे की मां है। क्लेयर ने कहा कि उसने 5 महीने पहले सीक्रेट तौर पर इस बच्चे को जन्म दिया है, लेकिन सेफ्टी और प्राइवेसी के चलते पहले इसकी घोषणा नहीं की। क्लेयर का दावा सही है तो यह मस्क का 13वां बच्चा होगा। दो पत्नियों और 3 गर्लफ्रेंड से मस्क की 12 संतानें हुई हैं। एश्ले क्लेयर ने सोशल मीडिया पोस्ट की- 5 महीने पहले मैंने बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया। मस्क उसके पिता हैं। मीडिया में इसे उजागर किया जा रहा है। बच्चे को एक सुरक्षित माहौल देना चाहती हूं। मैं मीडिया से अपील करती हूं कि वह हमारे बच्चे की निजता का सम्मान करे। एश्ले क्लेयर की पोस्ट- मीडिया से नुकसान पहुंच सकता है एशले क्लेयर के X पर 10 लाख फॉलोअर्स
26 साल की एशले सेंट क्लेयर इन्फ्लुएंसर और लेखिका हैं। उन्होंने एलिफेंट्स ऑर नॉट बर्ड्स नाम से एक किताब लिखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूयॉर्क के सबसे महंगे इलाके मैनहैट्टन में रहने वाली एश्ले रूढ़िवादी विचारों को सपोर्ट करती हैं। उनके X पर 10 लाख फॉलोअर्स हैं। डेलीमेल के मुताबिक एशले क्लेयर मैनहट्टन में एक शानदार अपार्टमेंट में रह रही हैं, जिसका महीने का किराया 12 से 15 हजार डॉलर के बीच यानी करीब 13 लाख रुपए है। यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि एश्ले उन शुरुआती लोगों में से थीं, जिनके पास टेस्ला साइबर ट्रक था। मस्क पिछले साल बने थे 12वें बच्चे के पिता इलॉन मस्क ने अभी तक इस दावे पर कोई बयान नहीं दिया है। मस्क फिलहाल न्यूरालिंक की मैनेजर शिवॉन जिलिसल के साथ रिलेशन हैं। दोनों के तीन बच्चें है। वो पिछले साल ही 12वें बच्चे के पिता बने थे। मस्क ने सबसे पहले साल 2000 में एक कनाडाई ऑथर जस्टिन विल्सन से शादी की थी। उनका पहले बेटे नेवाडा का जन्म 2002 में हुआ था, जब वह दस हफ्ते का था तो इंफेंट डेथ सिंड्रोम से उसकी मौत हो गई थी। 2008 में विल्सन से उनका तलाक हो गया। मस्क ने कहा था- दुनिया में कम जनसंख्या का संकट
इलॉन ने 2010 में ब्रिटिश स्टार तालुलाह रिले से शादी की थी। हालांकि, 2012 में तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने फिर से आपस में शादी कर ली। दिसंबर 2014 में तालुलाह ने दूसरी बार तलाक की अर्जी दायर की, लेकिन अगले साल इसे वापस ले लिया। मार्च 2016 में तालुलाह ने तीसरी बार तलाक अर्जी दायर की और तलाक ले लिया। कपल का कोई बच्चा नहीं है। मस्क का मानना है कि दुनिया इस समय कम जनसंख्या के संकट का सामना कर रही है और अच्छे IQ वाले लोगों को बच्चे पैदा करने चाहिए। उन्होंने 2021 में कहा था कि अगर लोग ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करेंगे, तो हमारी सभ्यता खत्म हो जाएगी। ———————————- यह खबर भी पढ़ें… अमेरिका बोला- हम यूक्रेन में टिकाऊ शांति चाहते हैं:यूरोप से कहा- अपनी सुरक्षा मजबूत करो, ताकि हम दूसरे खतरों पर फोकस करें जर्मनी के म्यूनिख में जारी सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बैठक की। वेंस ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन में टिकाऊ और स्थायी शांति चाहता है। हम ऐसी शांति नहीं चाहते जिससे आने वाले सालों में पूर्वी यूरोप में संघर्ष शुरू हो जाए। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles