अल्लू अर्जुन के छोटे भाई अल्लू सिरिश ने की सगाई:साउथ एक्टर ने सोशल मीडिया पर मंगेतर के साथ शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें

0
7

साउथ एक्टर और अल्लू अर्जुन के छोटे भाई, अल्लू सिरिश की सगाई हो गई है। उन्होंने शुक्रवार को अपनी गर्लफ्रेंड नयनिका से सगाई की। सिरिश ने खुद सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं। उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है। सगाई का समारोह काफी शानदार रहा, जिसमें परिवार के बाकी सदस्य भी मौजूद थे। सिरिश ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा – “आखिरकार मैं अपनी जिंदगी के प्यार नयनिका से सगाई कर चुका हूं।” सिरिश ने अपने दादा अल्लू रामलिंगैया के जन्मदिन यानी 1 अक्टूबर को अपनी सगाई की घोषणा की थी। उस दिन उन्होंने बताया था कि सगाई की तारीख 31 अक्टूबर होगी। साथ ही उन्होंने पेरिस की एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें वह नयनिका का हाथ पकड़े हुए एफिल टॉवर के सामने खड़े थे। उस फोटो के साथ उन्होंने लिखा था – “आज यह फोटो आप सबके साथ शेयर करना जरूरी लगा।” सगाई के दिन सिरिश ने अपनी दिवंगत दादी अल्लू कनकरत्नम को भी याद किया। उन्होंने लिखा, “वो ऊपर से मुझे जरूर आशीर्वाद दे रही होंगी।” कनकरत्नम का निधन अगस्त में 94 साल की उम्र में हुआ था। बता दें कि अल्लू सिरिश का जन्म 30 मई 1987 को हुआ था। वह तेलुगु फिल्मों में काम करते हैं। उन्होंने 2013 में फिल्म ‘गौरवम’ से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘कोथा जनता’, ‘श्रीरास्तु शुभमस्तु’, ‘ओक्का क्षणम’ और ‘उर्वशीवो राक्षसीवो’ जैसी फिल्मों में काम किया। वहीं, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मंगेतर नयनिका हैदराबाद की एक सफल बिजनेसवुमन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here