अवतार 3 के लिए जल्द शुरू होगी एडवांस बुकिंग:भारत में 6 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म, देशभर के आईमैक्स में बनाए जाएंगे स्पेशल टिकट काउंटर

0
1

हॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार फायर एंड ऐश’ भारतीय बॉक्स पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। अवतार फ्रेंचाइजी की नई फिल्म ‘अवतार फायर एंड ऐश’ को रिलीज करने के लिए देश भर के आईमैक्स थियेटर में तैयारियां जोरों पर है। ये फिल्म19 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है। इसके एडवांस बुकिंग को लेकर नई जानकारी सामने आई है। आईमैक्स और डॉल्बी विजन के लिए 5 दिसंबर से फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी। प्रोडक्शन कंपनी 20वीं सेंचुरी ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए बताया- ‘इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है! @imaxindia पर अवतार: फायर एंड ऐश की एडवांस बुकिंग 5 दिसंबर से शुरू हो रही है। आईमैक्स के बेहतर अनुभव के लिए पहले आए और सबसे अच्छी सीटें पाएं। #AvatarFireAndAsh 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हो रही है।’ ऑडियंस को लुभाने के लिए रिलीज से पहले देश के सभी आईमैक्स थियेटर में अवतार थीम वाले बॉक्स ऑफिस काउंटर बनाए जा रहे हैं। इन काउंटर पर दर्शक टिकट के साथ फोटो क्लिक करा पाएंगे। मूवी मर्चेंडाइज देख सकें और रिलीज से पहले ‘अवतार’ फैनडम का हिस्सा बन सकें। डायेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार’ एक एक्शन फैंटेसी फिल्म है, जो साल 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए और खूब कमाई की। 13 साल बाद साल 2022 में फिल्म का सीक्वल ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ रिलीज हुई। इस फिल्म ने 2.3 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की, जो 2022 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इसके बाद ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ रिलीज होने जा रही है। अवतार की चौथी और पांचवीं फिल्में 2029 और 2031 में रिलीज होने वाली हैं। वहीं, ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की बात करें तो इस फिल्म को जेम्स कैमरून ने रिक जाफा और अमांडा सिल्वर के साथ मिलकर लिखा और डायरेक्ट किया है। ऑडियंस को एक बार फिर जेक सुली और नेयतिरी की जोड़ी देखने को मिलेगी, जिनकी भूमिकाओं में सैम वर्थिंगटन और जोई सलदाना हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here