अवैध लकड़ी परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त:बालोद-सुंदरा मार्ग पर उड़नदस्ता ने पकड़ी लकड़ी से लदी गाड़ियां

0
6

वन विभाग बालोद की उड़नदस्ता टीम ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर जब्त किए हैं। जानकारी के मुताबिक तस्कर जगन्नाथपुर, सांकरा और सुंदरा क्षेत्र से पेड़ों की अवैध कटाई कर रातों-रात लकड़ियों को काटते हैं और सुबह होते ही इन्हें मिलों में खपाने की कोशिश करते हैं। उड़नदस्ता दल ने 8 जून रविवार तड़के सुबह 4 बजे गश्त के दौरान बालोद-सुंदरा सड़क मार्ग पर भोथली के पास ट्रैक्टर क्रमांक सी.जी. 19 बी.एफ. 8233 को पकड़ा। ट्रैक्टर में गीली (सीरस), आम और जामुन की लकड़ियां अवैध रूप से लदी पाई गईं। टीम ने कुल 12 नग लकड़ी जब्त की, जिसकी अनुमानित मात्रा लगभग 3.317 घन मीटर बताई गई है। वन विभाग द्वारा जब्त की गई लकड़ियों की कीमत का आकलन किया जा रहा है। वहीं विभाग ने मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्रवाई तस्करों के नेटवर्क पर एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here