असिस्टेंट-प्रोफेसर के 574 पदों पर वैकेंसी,आवेदन की लास्ट डेट कल:सिलेक्शन रिटन एग्जाम व इंटरव्यू से होगा, टोटल 40% मार्क्स लाना होगा जरूरी

0
2

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से निकाली गई कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस जारी है। कल यानि 19 अक्टूबर लास्ट डेट है। बता दें कि आयोग ने सेवा नियमों में हुए बदलाव के बाद पूर्व की वैकेंसी को रद्द कर नई वैकेंसी निकाली थी। पदों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया। नई भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से नए सिरे से आवेदन मांगे गए हैं। कैंडिडेट्स की उम्र एक जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल से कम होनी चाहिए। पिछली बार करीब पौने दो लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किए थे। परीक्षा 1 से 24 दिसंबर 2025 तक होगी। परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम वेबसाइट पर जल्द मिलेगा। न्यूनतम 40 प्रतिशत नंबर होने चाहिए कार्मिक विभाग की ओर से जारी किए गए नए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि सभी तीनों पेपर में 36 प्रतिशत नंबर अलग-अलग लाने होंगे। साथ ही कुल मिलाकर न्यूनतम 40 प्रतिशत नंबर होने चाहिए। यह नियम जनरल कैटेगरी के लिए लागू रहेगा। आरक्षण वालों को पांच प्रतिशत की छूट दी गई है। चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के जरिए अभ्यर्थियों का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के जरिए होगा। आवश्यकता पड़ने पर आयोग की ओर से आंसर की के मूल्यांकन में स्केलिंग / मॉडरेशन /नॉर्मलाइजेशन (सामान्यीकरण) पद्धति को अपनाया जा सकेगा। एक से 24 दिसंबर तक होगी परीक्षा परीक्षा 1 से 24 दिसंबर 2025 तक होगी। परीक्षा सेंटर और तारीख बाद में जारी की जाएगी। परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here