आज से नवरात्र की शुरुआत, 11 हजार कलश और एक करोड़ कुमकुम अर्चना से पावन होगी इंदौर की धरा

0
8

इंदौर के वीआईपीए परस्पर नगर में आयोजित हो रहे नवरात्र महोत्सव में 20 राज्यों सहित सात देशों से श्रद्धालु पहुंच शामिल होंगे। 25 एकड़ के आयोजन स्थल पर 11 हजार स्वर्णलेपित कलश स्थापित कर समृद्धि की देवी महालक्ष्मी की उपासना की जाएगी। वहीं एक करोड़ कुमकुम अर्चना के साथ ही 10 लाख आहुतियां भी दी जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here