टॉप न्यूज़ आठ-आठ लाख के 4 सहित 36 लाख के इनामी 14 नक्सली गिरफ्तार, शीर्ष नक्सलियों के मारे जाने से संगठन कमजोर By Krishna - January 24, 2025 0 26 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने 36 लाख के इनामी 8 नक्सलियों समेत 14 को गिरफ्तार किया। ये जंगल में स्पाइक होल लगाने और जवानों को घायल करने की घटनाओं में शामिल थे। गरियाबंद मुठभेड़ और शीर्ष नक्सलियों के मारे जाने से नक्सली संगठन कमजोर हो रहा है।